संबंधित खबरें
दिल्ली में केंद्र सरकार के कर्मचारियों के ऑफिस आने के टाइमिंग में बदलाव, इस सलाह के साथ जारी हुआ आदेश
CM आतिशी ने रोहिणी में नए स्कूल का किया उद्घाटन, वर्ल्ड क्लास शिक्षा देना हमारा मकसद
Arvind Kejriwal News: अरविंद केजरीवाल को अभी राहत नहीं, आबकारी नीति मामले में HC का इनकार, ED से मांगा जवाब
‘लाडले गुंडे’ बिभव कुमार को अहम पद देने पर भड़की स्वाति मालीवाल, केजरीवाल पर लगाए गंभीर आरोप
Delhi Assembly Elections 2025: 'सर्वे और फीडबैक के आधार पर तय हुए उम्मीदवार, पहली लिय्ट पर बोले गोपाल राय
AAP Candidate List: 'पहली लिस्ट में ना CM ना मंत्री, कितने डर में है आप', पहली लिस्ट पर बोली BJP का हमला
India News Delhi(इंडिया न्यूज)BJP On Delhi CM Atishi: आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है, जिसके बाद वह दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री बन गई हैं। उनके साथ पांच अन्य नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली है। भाजपा नेता मनोज तिवारी ने भी आतिशी को इस नई पारी के लिए बधाई दी है। इसके साथ ही उन्होंने पत्र लिखकर कुछ मामलों पर तत्काल ध्यान देने की अपील की है। उन्होंने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कुछ मामलों की जांच की भी अपील की है। इसमें शराब नीति और स्कूल के कमरों के निर्माण पर होने वाला खर्च शामिल है।
मनोज तिवारी ने आतिशी को पत्र लिखकर दिल्ली का मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी। उन्होंने कहा, हमें उम्मीद है कि आप दिल्ली की चरमराती व्यवस्था पर जरूर ध्यान देंगी। आपसे पहले अरविंद केजरीवाल जी ने साढ़े नौ साल तक दोषारोपण का खेल खेलकर दिल्ली का बहुत नुकसान किया है। अब आपने संविधान की शपथ लेकर दिल्ली की जनता की सेवा की है। उन्होंने आगे कहा, दिल्ली का सांसद होने के नाते मुझे भी आपसे निम्न मामलों में अपेक्षाएं हैं और आपसे अनुरोध है। उन्होंने कहा, आप तुरंत जांच के आदेश दें कि शराब नीति क्यों वापस ली गई और इसमें कितने राजस्व का नुकसान हुआ? स्कूल का अर्ध-स्थायी ढांचा, लोहे की जालीदार छत वाले कमरे, जो 5 लाख रुपये में बनते हैं, उन्हें 25 लाख रुपये में कैसे बनाया जा सकता है?
#WATCH | On AAP leader Atishi sworn in as Delhi CM, BJP MP Manoj Tiwari says, "I extend good wishes to Atishi for becoming the third woman CM of Delhi…I have written to her over concerns regarding Delhi. We will extend full support to her in the coming 3-4 months." pic.twitter.com/NdjF2jBXKy
— ANI (@ANI) September 21, 2024
मनोज तिवारी ने आगे कहा, सबसे जरूरी बात यह है कि एमसीडी और पीडब्ल्यूडी की सड़कों की मरम्मत करवाएं क्योंकि उनमें से ज्यादातर टूटी हुई हैं। दिल्ली की जनता की तरफ से हम आपसे अनुरोध करते हैं कि बढ़े हुए बिजली और पानी के बिलों को कम करें और लोगों की जेब से जो पैसे काटे गए हैं, उन्हें भी वापस दिलवाएं। गरीब से लेकर मध्यम वर्ग और व्यापारी तक सभी परेशान हैं। इतना ज्यादा पानी-बिजली का बिल कैसे आ रहा है?
मनोज तिवारी ने कहा, दिल्ली को अपनी तीसरी महिला मुख्यमंत्री से बहुत उम्मीदें हैं कि वह समस्याओं का तुरंत समाधान करेंगी और अगर पूर्व मुख्यमंत्री अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए आपको काम करने से रोकती हैं तो आप हमें सांसद भी बताएं। हम दिल्ली के विकास के लिए आपके साथ हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.