इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
Blanket Sheet Will Not Be Available In LHB Coach : एसी इकोनामिक क्लास के एलएचबी कोच में यात्रियों को कंबल और चादर मुहैया कराने की सुविधा बंद करने को लेकर रेल मंत्रालय ने सभी जोनल रेलवे को पत्र लिखा है। इसको लेकर रेलवे ने कहा है कि एसी एलएचबी कोच में नियंत्रित तापमान होता है।
आपको बता दें कि रेलवे ने 21 मार्च से एसी इकोनामी क्लास के एलएचबी कोच में यात्रियों के लिए कंबल और चादर उपलब्ध कराने की सुविधा फिर से शुरू की थी। मगर, रेलवे ने अपने इस फैसले को अब वापस ले लिया है। Blanket Sheet Will Not Be Available In LHB Coach
रेलवे ने हाल में एसी इकोनामी एलएचबी कोच बनाया है। इसमें ऐसी कोच के मुकाबले किराया थोड़ा कम है। एलएचबी कोच वजन में हल्के और उच्च गति क्षमता वाले होते हैं। रेलवे के मुताबिक, जांच में पाया गया कि इन कोच में नियंत्रित तापमान रहता है, इसलिए इनमें अब कंबल और चादर की सुविधा नहीं मिलेगी।
जैसा की आप जानते ही हैं कि इसकी अपेक्षा ट्रेन के फर्स्ट, सेकंड और थर्ड एसी में कंबल-चादर की सुविधा दी जाती है। इसके साथ ही एसी क्लास कोच की खिड़कियों पर परदे भी लगे होते हैं। Blanket Sheet Will Not Be Available In LHB Coach
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.