संबंधित खबरें
वाहन चालक ध्यान दे! दिल्ली में क्रिसमस को लेकर एडवाइजरी जारी, इन रूट पर नहीं होगी बसों की एंट्री
दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, फर्जी वीजा रैकेट गिरोह का भंडाफोड़, जर्मनी भेजने के नाम पर मांगे थे 40 लाख रुपये
Air pollution: दिल्ली NCR में ग्रेप 4 हटाए गए, जानें अगले हफ्ते के हालात
Delhi Elections: केजरीवाल ने लगाया नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में पैसे बांटने का आरोप, कहा-1000 रुपये देकर खरीदे जा रहे वोट
Delhi Air Pollution: दिल्ली-NCR में GRAP-4 खत्म, AQI में सुधार के बाद फैसला
Delhi Election 2025: दिल्ली उम्मीदवार चयन को लेकर हुई CEC की बैठक में राहुल गांधी ने कहीं यह बड़ी बात
India News (इंडिया न्यूज), Burari Factory Fire News: दिल्ली के बुराड़ी स्थित प्रधान एन्क्लेव में रविवार शाम एक पटाखा फैक्ट्री में भीषण आग लगने से बड़ा हादसा हो गया। राजस्थान के बाद इस भीषण हादसे ने इलाके को दहला दिया है। आए दिन आगजनी के कई मामले सामने आ रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, इस घटना में 27 वर्षीय हिमांशु की मौत हो गई, जबकि दो अन्य श्रमिकों की हालत गंभीर है। फैक्ट्री मालिक अभी फरार है, और पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।
बताया गया है कि, रविवार शाम करीब साढ़े चार बजे भूतल में चल रही इस अवैध फैक्ट्री में आग लगने की सूचना अग्निशमन विभाग को मिली। इसके तुरंत बाद दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटनास्थल पर मौजूद लोगों में दहशत फैल गई। आग में झुलसे चार श्रमिकों को फौरन अस्पताल ले जाया गया, जहां हिमांशु ने सोमवार सुबह दम तोड़ दिया। पुलिस ने आगे की प्रक्रिया की तरफ कदम बढ़ाते हुए शव को पोस्टमॉटर्म के लिए भेज दिया, साथ ही परिजनों को भी सूचित किया गया।
हिमांशु, जो यूपी के अयोध्या का निवासी था, बुराड़ी में किराए के मकान में रहकर फैक्ट्री में काम करता था। उसकी पत्नी रीमा ने अपने बयान में ये बताया कि वह फैक्ट्री में काम करने के खिलाफ थी, लेकिन हिमांशु ने उसकी बात नहीं मानी। उनकी शादी इसी साल मई में हुई थी। हादसे के दौरान, फैक्ट्री में मैनेजर पद पर काम कर रहे विजय ने आग लगने के बाद अपने साथियों को बचाने की हर संभव कोशिश की, जिसमें वह भी गंभीर रूप से झुलस गया। विजय मूल रूप से बिहार के गया का रहने वाला है।
जांच के दौरान पुलिस को ये बात चली कि, स्थानीय निवासियों को इस अवैध पटाखा फैक्ट्री के संचालन की कोई भी जानकारी नहीं थी। फैक्ट्री का दरवाजा हमेशा बंद रहता था और ऊपरी मंजिल पर लोग किराए पर रहते थे। इस हादसे के बाद पुलिस अलर्ट हो गई है। इस मामले पर कार्रवाई शुरू की जा चुकी है। पुलिस ने फैक्ट्री मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश जारी है। इस हादसे ने इलाके में अवैध गतिविधियों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
Asind Crime New: पुलिस ने मांगी 3 लाख की रिश्वत, पैसे लेने पहुंचा स्टूडेंट, SHO और कांस्टेबल फरार
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.