India News(इंडिया न्यूज),Delhi Crime: दिल्ली में शराब पी रहे दोस्तों के बीच झगड़ा हो गया। झगड़े के दौरान एक दोस्त ने दूसरे दोस्त का गाल काट दिया। इससे नाराज होकर घायल दोस्त ने सभी लड़कों को मौके पर बुला लिया। इसके बाद सभी ने मिलकर युवक पर चाकू से हमला कर दिया, बाद में उसे गोली भी मार दी गई। इस हमले में युवक बुरी तरह घायल हो गया। शास्त्री पार्क थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। वहीं, पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
फिलहाल अस्पताल में भर्ती है समीर
उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी डॉ. जॉय टिर्की ने बताया कि घायल की पहचान बुलंद मस्जिद निवासी समीर के रूप में हुई है। समीर का बैग बनाने का व्यवसाय है। डीसीपी ने बताया कि शुक्रवार रात पीएस शास्त्री पार्क में फायरिंग की पीसीआर कॉल मिली थी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पता चला कि समीर के दोनों पैरों में चोटें थीं। उन्हें जेपीसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां से उन्हें जीटीबी और फिर आरएमएल अस्पताल रेफर कर दिया गया।
चाकू से हमला कर फिर मारी गोली
घायल समीर का आरोप है कि बिलाल, सऊद, फिरोज और सलीम ने उस पर चाकू से हमला किया है। वहीं बिलाल ने उसे गोली मार दी। डीसीपी ने बताया कि जांच में पता चला कि घटना से पहले समीर आरोपी बिलाल के साथ बैठकर शराब पी रहा था। इसी दौरान उनके बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। मारपीट के दौरान समीर ने बिलाल के गाल पर काटकर घायल कर दिया। इसके बाद बिलाल वहां से चला गया। कुछ देर बाद वह अपने साथियों फिरोज, सऊद और सलीम के साथ वहां लौटा। सभी ने मिलकर चाकुओं से हमला कर दिया। इस मामले में चारों आरोपी फरार हैं, जिन्हें पकड़ने की कोशिश की जा रही है।
ये भी पढ़े-
- Shruti Haasan Birthday: श्रुति हासन आज मना रही अपना जन्मदिन, जानिए उनके सबसे ज्यादा देखी जानें वाले फिल्मों के बारे में
- 2024 Tata Altroz Racer लॉन्च से पहले हुई स्पॉट, बड़े टचस्क्रीन सहित इन खूबियों के साथ बाजर मे करेगी एंट्री