होम / दिल्ली / CM आतिशी ने क्राउड फंडिंग अभियान शुरू किया! कहा- "मुझे चुनाव के लिए… "

CM आतिशी ने क्राउड फंडिंग अभियान शुरू किया! कहा- "मुझे चुनाव के लिए… "

BY: Anjali Singh • LAST UPDATED : January 12, 2025, 11:34 am IST
ADVERTISEMENT
CM आतिशी ने क्राउड फंडिंग अभियान शुरू किया! कहा-

Delhi Elections 2025

India News (इंडिया न्यूज), Delhi Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों के बीच मुख्यमंत्री आतिशी ने रविवार को क्राउड फंडिंग अभियान की शुरुआत की। जानकारी के मुताबिक, उन्होंने जनता से चुनाव प्रचार के लिए आर्थिक मदद की अपील करते हुए कहा कि उन्हें 40 लाख रुपये की जरूरत है। सीएम ने इस पर कहा, “मैंने हमेशा जनता के समर्थन से काम किया है। पिछले 5 सालों में विधायक से लेकर मंत्री और अब मुख्यमंत्री बनने तक, यह सब आपके आशीर्वाद और सहयोग के बिना संभव नहीं था।”

Bihar Politics: विधानसभा चुनाव से पहले शाहीन ने की नीतीश कुमार से गद्दी छोड़ने की मांग, जानें किसे बनाना चाहते है बिहार का सीएम?

“हम उद्योगपतियों से चंदा नहीं लेते”

ऐसे में, आतिशी ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर निशाना साधते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार हमेशा से आम लोगों की सरकार रही है। इसके बाद उन्होंने कहा, “हमने कभी उद्योगपतियों से चंदा नहीं लिया। हमारी सरकार आम लोगों के लिए काम करती है और जनता से ही समर्थन लेती है।” उन्होंने यह भी कहा कि देशभर के लोगों से उनकी अपील है कि इस अभियान में हिस्सा लें और डोनेट करें। उन्होंने कहा, “आप की सरकार आम लोगों के लिए काम करती है, और जनता ने हमेशा से आप का समर्थन किया है। इसी विश्वास और समर्थन के साथ मैं क्राउड फंडिंग अभियान शुरू कर रही हूं।”

चुनावी माहौल में हलचल तेज

ऐसे में, आतिशी के इस कदम ने दिल्ली चुनावी माहौल में नई बहस को जन्म दे दिया है। एक तरफ यह अभियान आप की पारदर्शिता और जनता से जुड़ाव का प्रतीक माना जा रहा है, वहीं दूसरी ओर विरोधी पार्टियां इसे सियासी स्टंट बता रही हैं। अब देखना यह है कि जनता इस अभियान पर कैसी प्रतिक्रिया देती है।

Cyber Crime: 30 करोड़ की साइबर ठगी का हुआ पर्दाफाश, 30 लोग गिरफ्तार, जानें कैसे लोगों को फंसाते थे बदमाश?

Tags:

Delhi Elections 2025

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT