India News (इंडिया न्यूज),Delhi Mayor Election 2024 : देश की राजधनी दिल्ली में मेयर और डिप्टी मेयर का इलेक्शन आज हो रहा है। बता दें कि चुनाव के बीच कांग्रेस के पार्षदों ने इसका बहिष्कार किया है। कांग्रेस ने अगले दलित मेयर के लिए प्रस्तावित संक्षिप्त कार्यकाल को लेकर असंतोष जताते हुए दिल्ली नगर निगम (MCD) में महापौर और उप महापौर चुनावों का बहिष्कार करने का निर्णय किया है। इस बार जो भी मेयर या डिप्टी मेयर चुना जाएगा उसको 5 महीन से भी कम का समय मिलेगा।
चुनाव कराने में देरी हुई है
आपको बता दें कि वर्तमान में शगुफ्ता चौधरी के दल-बदल कर AAP में शामिल होने के बाद, कांग्रेस के सिर्फ 8 पार्षद रह गए हैं। दिल्ली के अगले दलित महापौर और उप महापौर को AAP और BJP के बीच अंदरूनी कलह के कारण 5 महीने से कम का संक्षिप्त कार्यकाल मिलेगा। इस कलह के कारण, मूल रूप से अप्रैल के लिए प्रस्तावित चुनाव कराने में काफी देरी हुई है।
पद के लिए आमने-सामने
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस साल महापौर पद के चुनाव में देवनगर से AAP के पार्षद महेश खिंची का मुकाबला शकूरपुर से BJP पार्षद किशन लाल से है जबकि अमन विहार से AAP के रविंदर भारद्वाज और सादतपुर से BJP की नीता बिष्ट उपमहापौर पद के लिए आमने-सामने हैं। महापौर पद पर आसीन होने वाले दलित उम्मीदवार का कार्यकाल राजनीतिक कलह के कारण 5 महीने से कम का होगा।
‘तुम्हारी दोस्त की तबीयत खराब है, हमारे साथ चलो’, क्लासमेट ने 10वीं की छात्रा को बुलाकर किया घिनौना काम, कलयुगी दोस्तों ने भी दिया साथ
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.