India News (इंडिया न्यूज), Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग से मिलने निर्वाचन आयोग पहुंचा। जिसमें सीनियर लीडर सलमान खुर्शीद, सुप्रिया श्रीनेत, मुकुल वासनिक उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि प्रतिनिधि मंडल ने चुनाव आयोग से BJP की शिकायत की है।

  • देश में जगह-जगह विज्ञापन किया जा रहा
  • भारतीय सेना का भी इस्तेमाल किया जा रहा

पेट्रोल पंप पर प्रधानमंत्री की फोटो

मिल रही जानकारी के मुताबिक कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से 9 मुद्दों पर शिकायत की है। उन्होंने कहा जिस तरह से पेट्रोल पंप पर प्रधानमंत्री की फोटो दिख रही है, यह दिखाता है कितना भ्रमित किया जा रहा है। जनता को और अपने प्रचार में भारतीय सेना का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। जो कि एक निंदनीय काम है।

जाति जनगणना का वादा इंदिरा गांधी की विरासत का अपमान, कांग्रेस नेता ने लिखा पार्टी अध्यक्ष को पत्र

इन मुद्दों पर शिकायत

पत्रकारों से बात करते हुए सलमान खुर्शीद ने बताया कि ‘हम चुनाव आयोग के सामने अपनी आपत्तियां लेकर गए थे। सरकार के कामों का देश में जगह-जगह विज्ञापन किया जा रहा है। जिसपर हमने आपत्ति जताई है। चुनाव आयोग से हमने यह भी कहा है कि जब कभी आपत्तिजनक प्रचार की शिकायत की जाती है तो उसे उस प्लेटफॉर्म्स से हटा लिया जाता है।”

73 साल की उम्र में पीएम मोदी कैसे करते हैं 18 घंटे काम, जानें उनके फिटनेस का राज

  • मुख्यरुप से कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने बीजेपी द्वारा 2G पर जारी किया गया एक वीडियो पर शिकायत की गई है। उसके अलावा..
  • रूस-यूक्रेन युद्ध रुकवाने के दावे वाले वीडियो
  • विज्ञापन में सेना का इस्तेमाल
  • मोदी की गारंटी’ जैसे विज्ञापन
  • BJP की स्टेट यूनिट द्वारा डाली गई आपत्तिजनक पोस्ट
  • PM मोदी द्वारा धर्म और धार्मिक बातों का कटाक्ष के रूप में इस्तेमाल
  • सांसद शोभा करंदलाजे का तमिलनाडु से जुड़ा बयाने पर भी शिकायत की गई