संबंधित खबरें
'महिला सम्मान योजना' पर बढ़ा रार, कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने LG से की शिकायत ; कही ये बात
प्रवेश वर्मा के खिलाफ AAP ने ED में की शिकायत, जानिए क्या है पूरा मामला?
Delhi Politics: CM आतिशी ने कांग्रेस-BJP को लेकर कह दी बड़ी बात! अजय माकन पर कार्रवाई की भी रखी मांग
AAP ने कांग्रेस को INDIA गठबंधन से बाहर करने की रखी मांग! अन्य दलों से भी करेगी चर्चा
Delhi Assembly Election 2025: उम्मीदवारों को लेकर BJP में मंथन तेज! जानिए डिटेल में
Delhi Weather Report: अगले दो दिनों के लिए IMD का अलर्ट जारी! नए साल से पहले बताई बारिश की संभावना
Congress Working Committee
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक जारी है। इस बैठक में नए अध्यक्ष पद के लिए भी चर्चा हो सकती है। इसके अलावा वर्तमान राजनीतिक स्थिति, आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा होगी। इस बैठक में राहुल गांधी, सोनिया गांधी, अशोक गहलोत, आनंद शर्मा समेत पार्टी के 52 वरिष्ठ नेता मौजूद हैं। लेकिन स्वास्थ्य खराब होने के चलते पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह इस बैठक में हिस्सा नहीं ले रहे हैं। वहीं, वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह समेत पांच अन्य नेता बैठक का हिस्सा नहीं हैं।
बता दें कि कांग्रेस के 23 नेताओं ने पिछले साल Sonia Gandhi को चिट्ठी लिखकर पार्टी में बड़े बदलावों और प्रभावी नेतृत्व की जरूरत बताई थी। इनमें आनंद शर्मा, कपिल सिब्बल और गुलाम नबी आजाद भी शामिल थे। इन्होंने सोनिया गांधी को पत्र लिखकर आग्रह किया था कि कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक बुलाई जाए और पार्टी के संगठनात्मक चुनाव और आतंरिक मामलों पर चर्चा की जाए।
फिलहाल कांग्रेस में स्थायी अध्यक्ष न होने के कारण कार्यकर्ताओं को काफी परेशानी हो रही है। पार्टी के अंदर ही इसको लेकर विरोध के शुरू हो गया है। कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने तो यहां तक कह दिया था कि पार्टी का कोई अध्यक्ष नहीं हैं। फैसले कौन ले रहा है, मालूम नहीं है।
G-23 के कई नेता सोनिया को याद भी दिला चुके हैं कि जमीनी स्तर पर अभी तक कोई बदलाव नहीं हुआ है और कांग्रेस का ग्राफ लगातार नीचे की तरफ जा रहा है। पार्टी को पंजाब से लेकर छत्तीसगढ़ तक संकट का सामना भी करना पड़ा है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.