इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
corona update : कोरोना की दूसरी-तीसरी लहर से जैसे-तैसे राहत मिलने के बाद अब चौथी लहर का भय भी सताने लगा है। विज्ञानिकों का कहना है कि अब ऐसे वेरियेंट्स का पता चला है कि जिनमें कोरोना के दो वेरिएंट्स के गुण हैं।

दो वेरियेंट्स के गुणों की पावर है रीकाम्बिनेंट में

अब डेल्टा और ओमीक्रान, दोनों के गुण वाले वेरिएंट्स का पता चला है।
विज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि अगर भारत में लापरवाही हुई तो चौथी लहर आ सकती है
कुछ हाइब्रिड वेरिाएंट्स को पहले तो सामान्य बताते हुए खारिज कर दिया गया था, लेकिन विश्व स्वास्थ्य संगठन (हऌड) अब इसका कड़ाई से परीक्षण कर रहा है।

ये मूल रूप से नए वेरिएंट्स हैं। इसमें दो या ज्यादा मौजूदा वेरिएंट्स के गुण पाए जाते हैं। समय से नए वेरिएंट्स की पहचान करना जरूरी है क्योंकि इसमें एंटिबाडी को भी मात देने की क्षमता हो सकती है।

अगर जांच में यह साबित हो गया तो इसका मतलब है कि वेरिएंट्स उन लोगों को भी संक्रमित करेंगे जिनमें कोरोना से संक्रमण या वैक्सीन लेने से एंटिबाडी विकसित हो चुकी है।

कौन-कौन से देशों में पाया गया है रीकाम्बिनेंट वेरिएंट्स corona update

अमेरिका, इंग्लैंड, फ्रांस और इजरायल जैसे देशों में इन रीकाम्बिनेंट वेरिएंट्स की पहचान हो चुकी है। वहां कोविड संक्रमित कुछ लोगों में ये नए वेरिएंट्स पाए जा रहे हैं। ये नए वेरिएंट्स में डेल्टा और ओमीक्रान, दोनों के गुण हैं।

भारत में अभी नहीं पहुंच पाया है रीकाम्बिनेंट corona update

बता दें कि भारत में अभी तक इन रीकाम्बिनेंट वेरिएंट्स का एक भी मामला सामने नहीं आया है। इंस्टिट्यूट आफ लीवर एंड बिलियरी साइंसेज (कछइर) के वीसी डा. एसके सरीन ने बताया है कि देश में जीनोम सिक्वेंसिंग पर गहनता से काम किया जा रहा है, लेकिन अब तक एक भी केस नहीं मिला जिसमें इस नए वेरिएंट्स का सबूत मिला हो।

कमजोर इम्यूनिटी वालों को अधिक खतरा

ऐसा भी बताया जा रहा है कि कमजोर इम्यूनिटी वाले कोविड संक्रमित मरीजों में वायरस लंबे समय तक मौजूद रह सकता है, चाहे उनमें लक्षण कमजोर पड़ जाएं। इस कारण उनसे दूसरों के संक्रमित होने का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में नए रीकाम्बिटेंट वेरियेंट्स के उभार का भी खतरा पैदा हो जाता है। corona update

Read more : Delhi Power Demand : इस बार दिल्ली में बढ़ सकती है बिजली की मांग, जानें दो बढ़े कारण

Connect With Us : Twitter | Facebook