संबंधित खबरें
दिल्ली में गुलाबी ठंड, वीकेंड में इन 5 खूबसूरत जगहों की करें सैर
दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन, इतने करोड़ की हेरोइन किए जब्त
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग की सख्त कार्रवाई, अधिकारियों को दिए गए कड़े निर्देश
BJP में शामिल हुए आप को झटका देने वाले 8 विधायक,जानें नाम
AAP पर अमित शाह का बड़ा हमला, दिल्ली में चल रही ‘3G सरकार…’
दिल्ली चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका! अब तक 8 विधायकों ने दिया इस्तीफा
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
Corona Update In Delhi : पिछले कुछ समय पहले कोरोना की रफ्तार पर बे्रक लग गया था। नए संक्रमित केसों का मिलना भी न के बराबर हो गया था। जिसे देखते हुए सरकार और स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोविड गाइडलाइन और प्रतिबंधों को भी कम किया था। लेकिन अब दिल्ली में एक बार फिर से कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है।
नए केसों की संख्या अब राजधानी दिल्ली में बढ़ने लगी है। 14 अप्रैल को भी दिल्ली में कोरोना के 325 नए मामले सामने आए थे। स्कूलों में भी कोरोना संक्रमित मिलने लगे हैं। इसी वजह से कल दिल्ली सरकार ने स्कूलों के लिए नई गाइडलाइन जारी की थी। गाइडलाइन के मुताबिक स्कूल में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने पर उस विंग को फौरन बंद कर दिया जाए।
अब गाइडलाइन के इसी पहलू पर स्कूलों के बीच कन्फ्यूजन देखने को मिल रहा है। सवाल पूछे जाने लगे हैं कि कोरोना मामले आने पर क्या पूरा स्कूल ही बंद करवा दिया जाएगा। अब डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने इस कन्फ्यूजन को दूर कर दिया है।
उन्होंने बताया है कि गाइडलाइन में केवल इतना कहा गया है कि कोरोना मामला आने पर उस विंग को या फिर क्लासरूम को बंद कर दिया जाए। अगर स्कूल प्रशासन को लगता है कि कोई संक्रमित बच्चा पूरे विद्यालय में घूमा है और कई चीजों के संपर्क में आया है, तो ऐसे में वे पूरे स्कूल को बंद करने का फैसला भी ले सकते हैं।
गाइडलाइन में तो केवल क्लासरूम या फिर विंग को बंद करने की बात कही गई है, वहीं अगर स्कूल प्रशासन चाहे तो स्थिति को देखते हुए पूरे विद्यालय को बंद करने का फैसला भी ले सकता है।
वैसे स्कूलों में कोरोना संक्रमण की बात पर मनीष सिसोदिया ने कहा था कि केवल 3-4 स्कूलों के बच्चों में संक्रमण की जानकारी मिली है। इसमें अधिकांश छात्र और शिक्षक स्कूल परिसर में संक्रमित नहीं पाए गए हैं बल्कि उन्होंने स्कूल को संक्रमित होने की जानकारी दी है। अभी हास्पिटलाइजेशन नहीं बढ़ा है इसलिए घबराने की कोई बात नहीं है।
वहीं अब सरकार की ओर से सभी स्कूलों में कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने पर जोर दिया गया है। सभी को मास्क पहनना है, सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करना है और समय-समय पर हाथों को धोते रहना हैं। Corona Update In Delhi
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.