इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
जल्द ही भारत को पहला इलेक्ट्रिक हाईवे मिल सकेगा। केंद सरकार दिल्ली से जयपुर के बीच इलेक्ट्रिक हाईवे बनाने की तैयारी कर रही है। इस हाईवे पर इलेक्ट्रिक वाहन ही चलेंगे। इसका लाभ यह होगा कि इससे जहां पैसे की बचती होगी, वहीं प्रदूषण भी कम होगा।
क्या होगा फायदा
वाहनों में पेट्रो पदार्थों का प्रयोग नहीं होगा जिस कारण जहा पर्यावरण को भी लाभ होगा वहीं सस्ता भी रहेगा।
क्या कार-जीप जैसे पर्सनल वाहन भी चलाए जा सकेंगे?
कई देशों में इनका इस्तेमाल लॉजिस्टिक ट्रांसपोर्ट करने के लिए ही किया जाता है। पर्सनल व्हीकल जैसे कार, जीप इलेक्ट्रिसिटी से चलती तो हैं लेकिन उन्हें बैटरी से आॅपरेट किया जाता है। डायरेक्ट सप्लाई केवल ट्रक और पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए इस्तेमाल हो रहे वाहनों में ही दी जाती है। अगर आपका पर्सनल व्हीकल इलेक्ट्रिक है तो आप इस हाईवे का प्रयोग कर सकेंगे। आपकी सुविधा के लिए हर थोड़ी दूरी पर चार्जिंग स्टेशन बनाया जाएगा, जहां आप अपना वाहन चार्ज कर सकते हैं।