ADVERTISEMENT
होम / दिल्ली / Supreme Court: ऑड ईवन के पक्ष में दिल्ली सरकार, CNG कारों पर भी लगेगी पाबंदी

Supreme Court: ऑड ईवन के पक्ष में दिल्ली सरकार, CNG कारों पर भी लगेगी पाबंदी

BY: Rajesh kumar • LAST UPDATED : November 10, 2023, 11:50 am IST
ADVERTISEMENT
Supreme Court: ऑड ईवन के पक्ष में दिल्ली सरकार, CNG कारों पर भी लगेगी पाबंदी

India News(इंडिया न्यूज),Supreme Court: सुप्रीम कोर्ट में आज प्रदूषण के मामले पर सुनवाई से पहले दिल्ली सरकार ने रिपोर्ट दाखिल कर दी है। सुप्रीम कोर्ट में ऑड ईवन पर दिल्ली सरकार ने याचिका दायर कर ऑड ईवन योजना को सही बताया है। सुप्रीम कोर्ट में एक वैज्ञानिक अध्ययन का हवाला देते हुए दिल्ली सरकार ने कहा कि इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ा है। साथ ही दिल्ली सरकार अब सीएनजी कारों पर भी प्रतिबंध लगाने के पक्ष में है।

सीएनजी कार को लेकर दो परेशानी आईं सामने

दिल्ली सरकार का कहना है कि हम सीएनजी कारों पर भी प्रतिबंध लगाने के पक्ष में हैं। क्योंकि पिछली बार जब ऑड-ईवन लागू किया गया था तो लोगों ने पुरानी गाड़ियां खरीदकर उनमें सीएनजी लगवा ली थी, जिसमें दो तरह की परेशानी सामने आई थी। पहली परेशानी ये रहा कि सड़कों पर गाड़ियों की संख्या कम नहीं हुई। वहीं, दूसरी परेशानी में देखा गया तो पुरानी गाड़ी में सीएनजी नहीं होने के कारण उनको पेट्रोल पर चलाया गया।

ईंधन की खपत में आई कमी

दिल्ली सरकार ने बताया कि लोग गाड़ी में स्टिकर तो लगवा लेते हैं लेकिन सीएनजी ना हो तो उसको पेट्रोल पर चलाते हैं, जिससे प्रदूषण में कोई खास असर नहीं आता है। सुप्रीम कोर्ट में दिल्ली सरकार ने रिपोर्ट दायर कर दावा किया है कि ऑड ईवन से सड़कों पर भीड़भाड़ कम हुई है। वहीं, सार्वजनिक परिवहन के इस्तेमाल में भी वृद्धि देखी गई है। साथ ही ईंधन की खपत में 15% की कमी देखा गया है।

हालांकि, दिल्ली सरकार की तरफ से सुप्रीम कोर्ट को जो आज ड्राफ्ट पेश किया गया है, उसमें कुल 28 श्रेणी को छूट देने की बात तय की गई है, लेकिन इसपर अंतरिम फैसला सुप्रीम कोर्ट ही सुनाएगा।

यह भी पढ़ेंः-

Tags:

Arvind KejriwalDelhi PollutionSupreme Court newsअरविंद केजरीवालदिल्ली प्रदूषणदिल्ली सरकारसुप्रीम कोर्ट

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT