India News(इंडिया न्यूज), Delhi Air Pollution: राजधानी दिल्ली में पश्चिम विक्षोभ की सक्रियता के चलते बारिश और तेज हवाएं चली। इसके बाद दिल्ली और एनसीआर के इलाकों में वायु की गुणवत्ता में मामली सुधार आया है। हालांकि पिछले एक महीने से दिल्ली और आसपास के इलाकों में प्रदुषण का स्तर काफी गंभीर स्तिथि में पहुंच गया था, लेकिन इस बारिश से वायु की गुणवत्ता में सुधार आया।
मौसम विज्ञान विभाग के एक अधिकारी ने कहा बारिश को लेकर कहा कि बारिश के कारण हवा की गति सुधरकर 20 किलोमीटर प्रति घंटा हो गई, जिससे प्रदूषक तत्वों के बिखराव में मदद मिली। दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) शाम 4 बजे 395 और सुबह 9 बजे 400 से सुधरकर रात 10 बजे तक 387 पर रहा।
बता दें कि इससे पहले दिन में, दिल्ली में धुंध की मोटी परत छा गई। जिससे सफदरजंग वेधशाला में सुबह 8 बजे दृश्यता घटकर केवल 600 मीटर रह गई। वहीं, इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दृश्यता 800 मीटर थी।
ये भी पढ़े
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.