India News (इंडिया न्यूज़), Delhi Air Pollution: राजधानी दिल्ली की हवा इस वक्त भी बेहद खराब स्थिति में बनी हुई है। मंगलवार को राजधानी और उसके आस-पास के इलाकों में हुई हल्की बूंदा बंदी के बाद अनुमान लगाया जा रहा था कि प्रदूषण से कुछ राहत मिल सकती है। हालांकि ऐसा हुआ नहीं। सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के आंकड़ों के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) बुधवार सुबह 8:30 बजे 318 दर्ज किया गया।
जानें कहा कितना रहा AQI
- आनंद विहार- AQI 320 दर्ज किया गया,
- अशोक विहार- 286 AQI
- द्वारका सेक्टर 8- 264 AQI
- आईटीओ- 376 AQI
- जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम- 134 AQI
- पटपड़गंज- 323
- पंजाबी बाग- 284
- विवेक विहार- 370 दर्ज किया गया।
जानें AQI के बारे में
- एक AQI शून्य और 50 के बीच ‘अच्छा’
- 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’
- 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’
- 201 और 300 के बीच ‘खराब’
- 301 और 400 के बीच ‘बहुत खराब’
- 401 और 450 के बीच ‘गंभीर’
- 450 से ऊपर ‘गंभीर’ माना जाता है।
तीसरे चरण के प्रतिबंधों को किया गया रद्द
बता दें कि मंगलवार को वायु गुणवत्ता में सुधार के बाद केंद्रृ पूरे एनसीआर में जीआरएपी के तीसरे चरण के तहत प्रतिबंधों को तत्काल प्रभाव से रद्द करने का आदेश दिया। आपको बता दे, बीएस 3 पेट्रोल और बीएस 4 डीजल चार पहिया वाहनों के परिचालन पर भी प्रतिबंध लगाया गया था।
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और आसपास के क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) जो क्षेत्र में प्रदूषण से निपटने के लिए रणनीति तैयार करने के लिए जिम्मेदार एक वैधानिक निकाय है, उसने मंगलवार को दिल्ली-एनसीआर की समग्र वायु गुणवत्ता में महत्वपूर्ण सुधार देखा।
यह भी पढ़ेंः-
- Saudi Arabia Work Visa: सऊदी में वर्किंग वीजा पर आया बड़ा बदलाव, नए नियम के तहत भारत को होगा…
- Noida International Airport: एयरपोर्ट के निर्माण कार्य की आज समीक्षा करेंगे PM Modi, जानें एयरपोर्ट बनने से होन वाले फायदे