India News (इंडिया न्यूज़), Delhi Air Pollution: दिल्ली में वायु प्रदूषण से लोगों का दम घुट रहा था लेकिन अब इस प्रदुषण (Delhi Air Pollution) से राहत मिला है जिसके बाद ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप) के चरण चार के नियमों को हटा लिया गया है। जिसके बाद अब जरूरी सामानों के साथ अन्य डीजल व पेट्रोल चालित ट्रक को प्रवेश मिल पाएगा। दिल्ली-एनसीआर में सार्वजनिक निर्माण से संबंधित निर्माण कार्य, ट्रकों और वाणिज्यिक चार पहिया वाहनों के दिल्ली में प्रवेश पर प्रतिबंध को रद्द कर दिया गया है। फ्लाईओवर, सड़कों से जुड़े काम हो सकेंगे। लेकिन ग्रैप-एक से तीन के तहत आने वाली सारी पाबंदियां पहले की तरह लागू रहेंगी। वहीं, वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने बताया कि, आगे हवा के गुणवत्ता की समीक्षा की जाएगी, जिसके बाद ही आगे का निर्णय लिया जाएगा।
स्टेज-तीन (401 से 450)
Also Read: