संबंधित खबरें
'फ्री की रेवड़ी चाहिए या नहीं… जनता तय करेगी', दिल्ली चुनाव को लेकर हो गया बड़ा ऐलान
'8 फरवरी को…', चुनावी बिगुल बजने के बाद जोश में दिखे मनोज तिवारी, कर दिया ये बड़ा दावा
AIMIM ने जारी की उम्मीदवार की लिस्ट, दिल्ली दंगों के आरोपियों के नाम भी आए सामने
छोटा भाई ले आया दुल्हनिया, जलन में बड़े भैया ने किया ऐसा कांड, सबके उड़े होश
दूसरी बार घर से किया बेघर; दिल्लीवालों के घर में रहूंगी, लेकिन काम नहीं रुकने दूंगी- आतिशी
बिधूड़ी के बयान को 'अश्लील' बताया मुख्य चुनाव आयुक्त ने, क्यों नहीं लिया एक्शन?
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Assembly: दिल्ली विधानसभा में बुधवार को प्रतिपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता के बयान को लेकर भारी हंगामा हुआ। आम आदमी पार्टी (आप) के विधायकों ने उनके बयान का प्लेकार्ड लेकर विरोध किया। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने विजेंद्र गुप्ता को कड़ी फटकार लगाई और सदन से माफी मांगने की बात कही।
विधानसभा में कानून व्यवस्था के मुद्दे पर चर्चा के दौरान विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि यह विषय सदन का मुद्दा नहीं है। इस पर आप विधायकों ने कड़ा ऐतराज जताते हुए कहा कि दिल्ली में अपराध बेलगाम हो चुके हैं और इसके लिए केंद्र सरकार और भाजपा जिम्मेदार है। स्पीकर रामनिवास गोयल ने विजेंद्र गुप्ता के बयान पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, “लॉ एंड ऑर्डर सदन का विषय क्यों नहीं है? आपको शर्म आनी चाहिए।”
आप विधायकों ने केंद्र सरकार और गृहमंत्री अमित शाह पर दिल्ली की कानून व्यवस्था संभालने में विफल रहने का आरोप लगाया। विधायक संजीव झा ने कहा कि दिल्ली में अपराध की घटनाएं दिन-प्रतिदिन बढ़ रही हैं। उन्होंने कहा, “दिनदहाड़े हत्याएं हो रही हैं। गृह मंत्री अमित शाह के घर से महज 10 किलोमीटर की दूरी पर ऐसे अपराध हो रहे हैं। यह बेहद शर्मनाक है।”
“Law and Order मुद्दा ही नहीं है”‼️
BJP नेता और MLA विजेंद्र गुप्ता ने फिर कहा है कि दिल्ली की बदहाल कानून व्यवस्था चर्चा का विषय ही नहीं है।
BJP वालों थोड़ी तो शर्म करो… pic.twitter.com/0Mc68XhT5x
— AAP (@AamAadmiParty) December 4, 2024
इस बीच, भाजपा ने भी आप सरकार पर पलटवार किया और पंजाब की स्थिति को लेकर सवाल उठाए। भाजपा नेताओं ने कहा कि भगवंत मान की सरकार बनने से पहले पंजाब की हालत बेहद खराब थी, लेकिन अब सुधार हुआ है। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार अपनी नाकामी छुपाने के लिए दूसरों पर आरोप लगा रही है। हंगामे के कारण विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित कर दी। इसके बाद आप विधायकों ने सदन के बाहर प्रदर्शन जारी रखा और केंद्र सरकार पर निशाना साधा।
Delhi News: झगड़े के बाद अचानक गिर पड़ा छात्र, छठी क्लास के बच्चे की संदिग्ध मौत से मचा हंडकप
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.