India News (इंडिया न्यूज़),Delhi: देश की राजधानी दिल्ली से एक दिल-दहलाने वाली खबर सामने आ रही है जहां एक कलियुगी पिता ने अपने ही पुत्र की धारदार हथियार से हत्या कर दी। जिसके बारे में जानकारी देते हुए स्थानिय पुलिस ने कहा कि, 29 वर्षीय एक व्यक्ति के पिता को दक्षिणी दिल्ली में अपनी दुल्हन के घर के लिए बारात रवाना होने से कुछ घंटे पहले अपने बेटे की धारदार हथियार से हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि, जिम का मालिक था गौरव सिंघल।

ये भी पढ़े:-Lok Sabha Election: आज होगी कांग्रेस की पहली लोकसभा उम्मीदवारों की लिस्ट जारी! साफ होगी गांधी परिवार की सीटों…

जिम का मालिक था युवक

जानकारी के लिए बता दें कि, जिम के मालिक गौरव सिंघल पर कई बार चाकू से वार किया गया और बुधवार और गुरुवार की दरमियानी रात को नजदीकी अस्पताल ले जाने के तुरंत बाद उन्होंने दम तोड़ दिया। मामले की जांच कर रहे जांचकर्ताओं को उस कमरे तक खून का एक लंबा निशान मिला जहां सिंघल का शव मिला था, जिससे पता चलता है कि अपराध की तत्काल खोज से बचने के लिए शव को कमरे के अंदर घसीटा गया था।

ये भी पढ़े-WB Police Constable 2024: पुलिस कांस्टेबल के पदों पर आज से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, ऐसे करें अप्लाई

पुलिस ने दी जानकारी

वहीं इस मामले में पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि, हत्या की शुरुआती जांच में गौरव और उसके पिता के बीच रिश्तों में खटास का पता चला। जहां “जांच के दौरान, यह पता चला कि पिता और पुत्र के बीच मधुर संबंध नहीं थे। आरोपी ने पुलिस से यह भी कहा है कि उसे कोई पछतावा नहीं है और उसे यह पहले ही कर देना चाहिए था। आगे की जांच जारी है। वहीं पुलिस को कमरे में और उसके आस-पास अलग-अलग आकार के जूतों के कई निशान भी मिले, जिससे उन्हें संदेह हुआ कि हत्या में एक से अधिक लोग शामिल थे।

ये भी पढ़े:-Bengaluru Cafe Blast: संदिग्ध व्यक्ति ने बल्लारी के लिए बसें लीं, रास्ते में कपड़े बदले और जाने क्या मिले सुराग