India News (इंडिया न्यूज),Delhi Chhath Puja: दीपावली के तुरंत बाद दिल्ली में छठ पूजा को लेकर तैयारियां जोर पकड़ रही हैं। राजधानी का प्रमुख और पुराना छठ घाट, आईटीओ, एक बार फिर इस महापर्व की तैयारी में जुटा है। घाट पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए मंच सजाया जा रहा है, टेंट लगाए जा चुके हैं, और यमुना नदी के किनारे सुरक्षा के लिहाज से बैरिकेटिंग की जा रही है ताकि कोई भी पानी के अंदर न जा सके।
दिल्ली की सबसे पुरानी छठ पूजा समिति के अनुसार, वर्ष 2021 में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) द्वारा दिए गए आदेश के बाद से यमुना के किनारे अर्घ्य देने पर प्रतिबंध है। ऐसे में, हर साल लाखों श्रद्धालु आईटीओ घाट पर बनाए गए साफ पानी के तालाबों में अर्घ्य अर्पित करते हैं। इस वर्ष भी 1.5 से 2 लाख लोगों के जुटने की उम्मीद है।
हालांकि, छठ पूजा मनाने वालों ने दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना और दिल्ली सरकार से अपील की है कि यमुना में स्वच्छ पानी छोड़ा जाए और NGT के प्रतिबंध को हटाया जाए। उनका कहना है कि यमुना नदी की हालत खराब है—पानी बदबूदार और काले रंग का है, जो स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा है। दिल्ली में प्रशासन की देखरेख में करीब 1000 छठ घाटों की तैयारी की जा रही है। इनमें से 80 स्थानों पर तालाबनुमा गड्ढे खोदकर पानी भरा जाता है ताकि भक्त वहां अर्घ्य दे सकें। वहीं, छठ पर्व के चलते 7 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित किए जाने की खबर ने श्रद्धालुओं में उत्साह भर दिया है।
नई दिल्ली (मनोहर केसरी)
Seelampur Crime News: दिवाली के पटाखे फोड़ने से किया मना, इनकार करने पर नाबालिग को मारा चाकू
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.