होम / दिल्ली / दूसरी बार घर से किया बेघर; दिल्लीवालों के घर में रहूंगी, लेकिन काम नहीं रुकने दूंगी- आतिशी

दूसरी बार घर से किया बेघर; दिल्लीवालों के घर में रहूंगी, लेकिन काम नहीं रुकने दूंगी- आतिशी

BY: Nikita Chauhan • LAST UPDATED : January 7, 2025, 5:17 pm IST
ADVERTISEMENT
दूसरी बार घर से किया बेघर; दिल्लीवालों के घर में रहूंगी, लेकिन काम नहीं रुकने दूंगी- आतिशी

Delhi CM Atishi

India News (इंडिया न्यूज), Delhi News: दिल्ली की सीएम आतिशी ने दावा करते हुए कहा कि उन्हें जो सीएम आवास मिला था, उसका आवंटन बीजेपी सरकार ने रद्द कर दिया है। हमारा घर छीना जा रहा है। चुनाव की घोषणा से एक रात पहले यह हुआ। यह दूसरी बार है जब मुझे सरकारी आवास से बाहर निकाला गया है।

मुस्लिम देश में मौत पक्की…अचानक भारतीय नर्स को भगवान ने भेजा संदेश? ये ताकतवर इंसान बना मसीहा, जानें कैसे फंसेगा पेंच

तीन महीने में दूसरी बार आवास से निकाला

आतिशी ने अपने बयान में आगे कहा कि आज दिल्ली चुनाव की घोषणा हो गई है, जिस दिन दिल्ली चुनाव की घोषणा हुई, उससे एक रात पहले BJP की केंद्र सरकार ने मुझे मेरे आधिकारिक आवास से, जो कि मुख्यमंत्री के तौर पर मुझे आवंटित आवास है। तीन महीने में दूसरी बार बाहर निकाल दिया।

‘भाई अपडेट देते रहना…’ दुल्हे ने वायरल कर दिया अपनी सुहागरात का वीडियो, सोशल मीडिया पर लोगों ने ऐसे लिए मजे

ऐसे करके वो ये हमें रोक देंगे

उन्होंने आगे कहा कि एक पत्र भेजकर मुख्यमंत्री आवास का आवंटन रद्द कर दिया गया। एक चुनी हुई सरकार के चुने हुए मुख्यमंत्री से मुख्यमंत्री आवास छीन लिया गया। तीन महीने पहले भी उन्होंने यही काम किया था। जब वह मुख्यमंत्री बनीं तो मेरा और मेरे परिवार का सामान घर से बाहर सड़क पर फेंक दिया गया। भारतीय जनता पार्टी सोचती है कि हमारा घर छीनकर, हमें गाली देकर, मेरे परिवार के बारे में घटिया बातें बोलकर वे हमारा काम रोक देंगे।

जिस अस्त्र को भारत लाने में लग गए पूरे 350 साल, क्या है उस ‘बाघ नख’ में वो खासियत जिससे शिवाजी महाराज ने उतरा था खूंखार मुस्लिम शासक को एक ही बार में मौत के घाट?

दिल्लीवालों के घर में रहूंगी, लेकिन काम नहीं रुकेगा

आतिशी ने BJP पर हमला करते हुए कहा कि वो हमारे घर छीन सकते हैं, लेकिन दिल्ली के लोगों के लिए काम करने का हमारा जज्बा नहीं छीन सकते। अगर जरूरत पड़ी तो मैं दिल्ली के लोगों के घरों में रहूंगी। मैं आपके घर से ही दोगुनी गति से दिल्ली के लोगों के लिए काम कर सकूंगी। आप हमें कितना भी परेशान कर लें, हम दिल्ली के लोगों के काम को रुकने नहीं देंगे। आज जब उन्होंने मुझे मुख्यमंत्री आवास से बाहर निकाल दिया है, तो आज मैं प्रण लेती हूं कि मैं यह सुनिश्चित करूंगी कि दिल्ली की हर महिला को 2100 रुपये मिले।

काली रात को एक घंटे में लड़की के साथ आसाराम ने क्या-क्या किया? वहीं से हुई विनाश की शुरुआत…मजबूर मां-बाप का लगा ऐसा श्राप

दिल्ली CM ने आगे कहा कि संजीवनी योजना के तहत मैं हर बुजुर्ग व्यक्ति का मुफ्त इलाज सुनिश्चित करूंगी. मैं यह सुनिश्चित करूंगी कि दिल्ली के हर पुजारी और हर ग्रंथी को हर महीने 18,000 रुपये का मानदेय मिले।

Tags:

Delhi CM Atishi

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT