संबंधित खबरें
दिल्ली हाईकोर्ट से मिली ओवैसी को बड़ी राहत, फ़ैसले ने AIMIM को दिया सुकून
राजधानी दिल्ली में संपत्ति खरीदने पर अब नहीं होंगे धोखाधड़ी के शिकार, 12 लाख संपत्तियों का डेटा ऑनलाइन, जानें पूरा मामला
1984 सिख विरोधी दंगों के 47 पीड़ितों को LG सक्सेना ने बांटे नियुक्ति पत्र, पहले भर्ती योग्यता में मिली थी छूट
चलती बस से कूदी लड़की, बस में फैली यौन शोषण की…महिला के मेडिकल से हुआ बड़ा खुलासा
दिल्ली में केंद्र सरकार के कर्मचारियों के ऑफिस आने के टाइमिंग में बदलाव, इस सलाह के साथ जारी हुआ आदेश
CM आतिशी ने रोहिणी में नए स्कूल का किया उद्घाटन, वर्ल्ड क्लास शिक्षा देना हमारा मकसद
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Coaching Centers: दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में सिविल सेवा की तैयारी करा रहे एक कोचिंग सेंटर में शनिवार (27 जुलाई) देर शाम अचानक पानी घुस गया। जिसकी वजह से देश ने 3 होनहार छात्रों को हमेशा के लिए खो दिया। इस घटना के बाद सरकार और प्रशासन में हड़कंप मच गया। साथ ही कुम्भकर्णी नींद में अब तक सो रही दिल्ली नगर निगम युवाओं के मौत के बाद जग गई है। एमसीडी के द्वारा नियमों की अनदेखी कर बेसमेंट का इस्तेमाल कर रहे 13 कोचिंग संस्थानों को सील कर दिया है।
बता दें कि, मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय के आदेश पर अधिकारियों ने रविवार देर रात राजेंद्र नगर इलाके में अवैध रूप से बेसमेंट में संचालित हो रहे 13 कोचिंग सेंटरों को सील कर दिया है। इनमें आईएएस गुरुकुल, चहल अकादमी, प्लूटस अकादमी, साई ट्रेडिंग, आईएएस सेतु, टॉपर की अकादमी, दैनिक संवाद, सिविल्स डेली आईएएस, करियर पावर, 99 नोट्स, विद्या गुरु, गाइडेंस आईएएस, ईजी फॉर आईएएस शामिल हैं। एमसीडी अधिकारियों ने जानकारी दी कि ये कोचिंग सेंटर राजेंद्र नगर के विभिन्न इलाकों में संचालित हो रहे थे। इनमें नियमों का उल्लंघन करते हुए बेसमेंट में कोचिंग संचालित होता पाया गया और मौके पर ही इनकी सीलिंग कर नोटिस चस्पा कर दिया गया।
मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय ने लिखा कि कल की दुखद घटना के बाद राजिंदर नगर में जितने भी कोचिंग सेंटर जो बेसमेंट में rule violation कर रहे थे। उनपर MCD ने सीलिंग की प्रक्रिया शुरु कर दी है! साथ ही ज़रूरत पड़ने पर पूरी दिल्ली में इस मुहिम को चलाया जायेगा!
कल की दुखद घटना के बाद राजिंदर नगर में जितने भी कोचिंग सेंटर जो बेसमेंट में rule violation कर रहे थे उनपर MCD ने सीलिंग की प्रक्रिया शुरु कर दी है!
ज़रूरत पड़ने पर पूरी दिल्ली में इस मुहिम को चलाया जायेगा! pic.twitter.com/R2bxW3SMU3— Dr. Shelly Oberoi (@OberoiShelly) July 28, 2024
बता दें कि, ओल्ड राजेंद्र इलाके में यूपीएससी सिविल सेवा की तैयारी करा रहे कई कोचिंग संस्थान हैं। ऐसे ही एक मशहूर कोचिंग संस्थान राव आईएएस स्टडी सर्किल में शनिवार (27 जुलाई) को बड़ा हादसा हो गया। दरअसल कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में उस वक्त अचानक पानी घुस गया, जब कई छात्र पढ़ाई कर रहे थे। इससे पहले कि वे कुछ समझ पाते, वे बेसमेंट में लगातार घुस रहे पानी की चपेट में आ गए। इस हादसे में 2 छात्राओं और 1 छात्र की मौत हो गई।
इस घटना के बाद दिल्ली नगर निगम की मेयर ने एक उच्च स्तरीय समिति गठित कर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। दरअसल, शुरुआती जांच में पता चला है कि राव कोचिंग सेंटर ने बेसमेंट का इस्तेमाल किसी और काम के लिए करने का लाइसेंस लिया था। वहीं बेसमेंट का इस्तेमाल स्टोरेज के लिए किया जा रहा था, जबकि पता चला है कि बेसमेंट में लाइब्रेरी है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.