संबंधित खबरें
दिल्ली हाईकोर्ट से मिली ओवैसी को बड़ी राहत, फ़ैसले ने AIMIM को दिया सुकून
राजधानी दिल्ली में संपत्ति खरीदने पर अब नहीं होंगे धोखाधड़ी के शिकार, 12 लाख संपत्तियों का डेटा ऑनलाइन, जानें पूरा मामला
1984 सिख विरोधी दंगों के 47 पीड़ितों को LG सक्सेना ने बांटे नियुक्ति पत्र, पहले भर्ती योग्यता में मिली थी छूट
चलती बस से कूदी लड़की, बस में फैली यौन शोषण की…महिला के मेडिकल से हुआ बड़ा खुलासा
दिल्ली में केंद्र सरकार के कर्मचारियों के ऑफिस आने के टाइमिंग में बदलाव, इस सलाह के साथ जारी हुआ आदेश
CM आतिशी ने रोहिणी में नए स्कूल का किया उद्घाटन, वर्ल्ड क्लास शिक्षा देना हमारा मकसद
India News Delhi (इंडिया न्यूज) Delhi Crime: दिल्ली के मोहन गार्डन इलाके में 30 सितंबर की रात तेज आवाज में म्यूजिक बजाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। वहीं विवाद इतना बढ़ गया कि इस दौरान एक पक्ष ने फायरिंग कर दी। बीच-बचाव करने आए बिल्डिंग के केयरटेकर की गोली लगने से मौत हो गई.
क्या है पूरा मामला
वहीं अस्पताल से मामले की सूचना मिलने के बाद मोहन गार्डन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सुरक्षित रखवा दिया। फिलहाल पुलिस ने एक पक्ष के बयान पर हत्या के मामला केस में दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। जानकारी के मुताबिक, मृतक बबलू अपने परिवार के साथ अपार्टमेंट में रहता था। वहीं वह मूस रुप से छतरपुर, मध्य प्रदेश का रहने वाला था मिली जानकारी के मुताबिक म्यूजिक बजाने को लेकर दो किराएदारों में झगड़ा हो गया।
पुलिस उपायुक्त ने बताया कि 27 वर्षीय पुजित मकान नंबर 17, एवी अपार्टमेंट, भगवती गार्डन, मोहन गार्डन में रहते हैं। वह मूल रूप से मंसूरपुर, जिला मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। पुजित को तेज आवाज में म्यूजिक सुनने का शौक है और वह रोजाना अपने घर में म्यूजिक बजाते हैं। 31 वर्षीय लवनीश इसी बिल्डिंग में अपनी पत्नी के साथ किराए के मकान में रहते हैं। लवनीश मूल रूप से गांव मित्राऊ दिल्ली के रहने वाले हैं। लवनीश जिम सप्लीमेंट सप्लायर का काम करते हैं। लवनीश अक्सर पुजित के तेज आवाज में म्यूजिक बजाने का विरोध करते थे। दरअसल 30 सितंबर की रात को तेज आवाज में पुजित ने म्यूजिक बजाना शुरू किया। इसके बाद लवनीश फ्लैट से बाहर आया और गाने बजाने का विरोध किया। इसी को लेकर दोनों में विवाद हो गया।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.