India News (इंडिया न्यूज), Delhi Crime Delhi: दिल्ली के संगम विहार से खूनी बच्चे का मामला सामने आया है, दिल्ली के संगम विहार के एक स्कूल में एक कक्षा के मॉनिटर ने क्लास में शरारत करने वाले बच्चों के नाम ब्लैक बोर्ड पर लिख दिया तो गुस्साए छात्र ने मॉनिटर पर चाकू से बूरी तरह हमला कर दिया जिससे मॉनिटर छात्र बूरी तरह से घायल हो गया।
बच्चन प्रसाद स्कूल का है मामला
जानकारी के मुताबिक, यह तिगड़ी थाने का मामला है यहां पर बच्चन प्रसाद सरकारी स्कूल है दसवीं कक्षा के मॉनिटर ने ब्लैक बोर्ड पर शरारती बच्चे का नाम लिख दिया था इससे आरोपी छात्र आग बबूला हो गया। उसने स्कूल के बाहर अपने साथियों के साथ मॉनिटर पर चाकू से कथित तौर पर हनला कर दिया। तिगड़ी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर दो नाबालिग को छात्रों को पकड़ लिया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अन्य आरोपियों की पहचान करने में जुटी हुई है। फिलहाल घायल मॉनिटर की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।