होम / दिल्ली / Delhi Crime: दिल्ली में 8 करोड़ की हेरोइन बरामद! बांग्लादेशी नागरिक और महिला गिरफ्तार

Delhi Crime: दिल्ली में 8 करोड़ की हेरोइन बरामद! बांग्लादेशी नागरिक और महिला गिरफ्तार

BY: Anjali Singh • LAST UPDATED : January 11, 2025, 9:51 am IST
ADVERTISEMENT
Delhi Crime: दिल्ली में 8 करोड़ की हेरोइन बरामद! बांग्लादेशी नागरिक और महिला गिरफ्तार

Heroin worth Rs 8 crore recovered in Delhi

India News (इंडिया न्यूज), Delhi Crime: दिल्ली पुलिस की साउथ-ईस्ट जिले की एंटी-नारकोटिक्स स्क्वॉड ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए 768.8 ग्राम हेरोइन के साथ दो ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय बाजार में पकड़ी गई हेरोइन की कीमत करीब 8 करोड़ रुपये आंकी गई है। पुलिस इस मामले की गुत्थी को सुलझाने में लगी है।

Breaking News: हिंदी भाषा को लेकर क्रिकेटर Ravichandran Ashwin का बड़ा बयान | BCCI | Team India

गुप्त सूचना पर शुरू हुई कार्रवाई

बता दें, डीसीपी रवि कुमार सिंह ने बताया कि गणतंत्र दिवस और विधानसभा चुनावों को देखते हुए साउथ-ईस्ट जिला पुलिस को संगठित अपराधों पर नजर रखने के निर्देश दिए गए थे। बताया गया है कि, गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने जंगपुरा एक्सटेंशन इलाके में संदिग्ध हमीदुल को पकड़ा। ऐसे में, तलाशी में उसके ठिकाने से 75 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पूछताछ में हमीदुल ने बड़े नेटवर्क का खुलासा किया, जिसमें उसकी मौसी नसीमा का नाम सामने आया। जांच-पड़ताल के दौरान गिरफ्तार हुए हमीदुल 23 वर्षीय बांग्लादेशी नागरिक है, जो तीन महीने पहले अवैध रूप से भारत आया था।

नसीमा के घर से हेरोइन बरामद

इस मामले में, हमीदुल की निशानदेही पर पुलिस ने नसीमा के घर पर छापा मारा, लेकिन वह फरार हो चुकी थी। तलाशी में नसीमा के घर से 80 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। पुलिस अब उनके नेटवर्क के बाकी सदस्यों का पता लगाने में जुटी है। फिलहाल, दोनों आरोपियों के खिलाफ हजरत निजामुद्दीन थाने में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस तस्करी के इस संगठित नेटवर्क की जड़ तक पहुंचने के लिए लगातार पूछताछ कर रही है।

Aaj ka Rashifal: जानिए आज कैसा रहेगा आपका राशिफल। Astrology। Money। Goodluck। Guru India News

Tags:

Delhi Crime

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT