होम / दिल्ली / Delhi Crime News: मेला घूमने आए युवक के साथ लूट-पाट फिर चाकू मारकर उतारा मौत के घाट

Delhi Crime News: मेला घूमने आए युवक के साथ लूट-पाट फिर चाकू मारकर उतारा मौत के घाट

BY: Anubhawmani Tripathi • LAST UPDATED : September 1, 2024, 10:41 pm IST
ADVERTISEMENT
Delhi Crime News: मेला घूमने आए युवक के साथ लूट-पाट फिर चाकू मारकर उतारा मौत के घाट

Delhi Crime News

India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Delhi Crime News: दिल्ली में मेले से एक आपराधिक मामला सामने आया है। जहां मेला घूमने गए युवक को किसी ने चाकू मार दिया। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। मृतक की पहचान मोनू नाम से हुई है जिसकी उम्र 18 साल है। जानकारी के अनुसार बदमाश उसके साथ लूट- पाट करने आए थे। जिसका विरोध करने पर उन बदमाशों ने चाकू चला दिया।

क्या है पूरा मामला

दरअसल, मोनू अपने दोस्त के साथ मेले में शामिल होने के लिए मेरठ के किठौर इलाके से दिल्ली आया था। अधिकारी ने बताया कि उत्तम नगर थाने की पुलिस को 31 अगस्त की रात 11:15 बजे पीसीआर फोन के जरिए डकैती के प्रयास की सूचना मिली। बताया गया है कि घटना को 4-5 हमलावरों ने अंजाम दिया है। पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि मोनू नाम का युवक घायल हो गया है और उसे डीडीयू अस्पताल ले जाया गया है।

BJP विधायकों ने राष्ट्रपति से मुलाकात की, आप ने भाजपा को लेकर कह दी ये बात

युवक की चाकू मारकर हत्या

मोनू पर चाकू से जानलेवा हमला किया गया। पुलिस ने भारतीय न्यायिक अधिनियम के तहत लूट और मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि युवक कुछ खाना चाहता था। पिलर नंबर के पास उत्तम नगर मेट्रो नंबर 656 पर चार से पांच बदमाशों ने युवक को घेर लिया और पैसे की मांग की। जब उसने पैसे देने से इनकार कर दिया तो अपराधी ने चाकू निकाला और मोना की गर्दन पर वार कर दिया।

मोनू नाम के युवक को इलाज के लिए डीडीयू अस्पताल ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने मोना को सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया। सफदरजंग अस्पताल में इलाज के दौरान मोनू की मौत हो गई। मोनू की मौत के बाद पुलिस ने हत्या की धारा भी जोड़ दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इलाके में सीसीटीवी फुटेज की समीक्षा की जा रही है। पुलिस को उम्मीद है कि सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की पहचान हो सकेगी।

‘आज भाजपा नेताओं के एक समूह ने उनका अपहरण कर…’, BJP में शामिल हुए AAP पार्षद ने लगाए गंभीर आरोप

Tags:

Breaking India Newscrime latest newsDelhi Crime NewsDelhi Murder Casedelhi newsDelhi PoliceIndia newsindia news breakinglatest india newsmurder caseMurder In DelhiTop india news

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT