होम / दिल्ली / Delhi Crime News: दिल्ली में जासूसी के नाम पर बड़ा फर्जीवाड़ा, तीन प्राइवेट जासूस गिरफ्तार

Delhi Crime News: दिल्ली में जासूसी के नाम पर बड़ा फर्जीवाड़ा, तीन प्राइवेट जासूस गिरफ्तार

BY: Pratibha Pathak • LAST UPDATED : September 18, 2024, 3:01 pm IST
ADVERTISEMENT
Delhi Crime News: दिल्ली में जासूसी के नाम पर बड़ा फर्जीवाड़ा, तीन प्राइवेट जासूस गिरफ्तार

Delhi Crime News

India News (इंडिया न्यूज), Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस ने जासूसी के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। यह गिरोह उन लोगों के मोबाइल फोन की कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) और लोकेशन को अवैध रूप से हासिल कर उन्हें अपने ग्राहकों को बेचता था, जो अक्सर अपने जीवनसाथी या बिजनेस प्रतिस्पर्धियों पर शक करते थे। क्राइम ब्रांच के डीसीपी राकेश पावरिया ने बताया कि इस गिरोह ने 100 से ज्यादा ग्राहकों की जानकारी जुटाकर उन्हें बेचा। पकड़े गए दो जासूसों की पहचान तरुण विंसेंट डेनियल और हर्ष कुमार के रूप में हुई है, जबकि तीसरे आरोपी संजय कुमार से पूछताछ जारी है।

जासूसी के नाम पर ठगी का धंधा

गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने एक फर्जी ग्राहक बनकर डेनियल से संपर्क किया। डेनियल ने 60,000 रुपये में एक मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल देने की बात कही। पुलिसकर्मी ने 29,000 रुपये एडवांस देकर व्हाट्सएप पर सीडीआर हासिल कर लिया। डेनियल ने बाकी पैसे लेने के लिए द्वारका मोड़ मेट्रो स्टेशन पर मिलने की योजना बनाई, जहां से उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

Safdarjung Hospital News: सफदरजंग अस्पताल में बुजुर्गों के लिए विशेष जेरियाट्रिक वार्ड की सौगात

कैसे चलता था यह फर्जीवाड़ा?

पूछताछ में डेनियल और हर्ष ने कबूल किया कि उन्होंने 100 से ज्यादा लोगों के फोन की सीडीआर और लोकेशन हासिल की और इसे मुनाफे के लिए बेचा। इनमें से अधिकतर ग्राहक अपने जीवनसाथी पर शक करने वाले लोग थे या फिर बिजनेस के प्रतिद्वंद्वियों की जासूसी करने वाले लोग। पुलिस अब यह जानने की कोशिश कर रही है कि यह डेटा कहां से और कैसे लीक हुआ।

Atishi Marlena Varanasi Connection: यूपी के इस पौराणिक शहर से है आतिशी का खास कनेक्शन, 18 साल पहले वहां पति के साथ किया था ये शुभ काम

Tags:

crime latest newsDelhi Crime Newsdelhi newsIndia newsindia news hindi

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT