Delhi Crime News: दिल्ली में दिनदहाड़े व्यापारी के घर लूट, परिवार के साथ मारपीट
होम / Delhi Crime News: दिल्ली में दिनदहाड़े व्यापारी के घर लूट, परिवार के साथ मारपीट

Delhi Crime News: दिल्ली में दिनदहाड़े व्यापारी के घर लूट, परिवार के साथ मारपीट

Pratibha Pathak • LAST UPDATED : October 30, 2024, 10:37 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Delhi Crime News: दिल्ली में दिनदहाड़े व्यापारी के घर लूट, परिवार के साथ मारपीट

Delhi Crime News

India News(इंडिया न्यूज),Delhi Crime News: दिल्ली के मोती नगर में सोमवार शाम पांच नकाबपोश बदमाशों ने व्यापारी के घर में लूटपाट कर दहशत फैला दी। व्यापारी वीरेंद्र कुमार का आरोप है कि बदमाशों ने उनकी पुत्रवधू, दो वर्षीय पोते और रसोइये के साथ मारपीट की और उन्हें शौचालय में बंद कर दिया। आरोपियों ने पिस्टल के बल पर घर की अलमारियों से नकदी और गहनों पर हाथ साफ कर दिया।

 लाखों और गहनों की चोरी कर फरार हुए बदमाश 

पीड़ित परिवार ने बताया कि बदमाश करीब दस से 11 लाख रुपये और गहनों की चोरी कर फरार हो गए। वीरेंद्र कुमार, जो ड्राई फ्रूट का कारोबार करते हैं, का कहना है कि लूटपाट के दौरान उनकी बहू पर गोली भी चलाई गई। पुलिस के अनुसार, घटना के वक्त व्यापारी दुकान पर थे और उनके घर का दरवाजा खुला हुआ था।

घर में घुसकर की लूटपाट 

घटना के समय घर पर उनकी बहू, पोता और रसोइया ही मौजूद थे। बदमाशों ने घर में घुसते ही पिस्टल निकाल ली और धमकाते हुए मारपीट की। सीसीटीवी फुटेज में चार से पांच नकाबपोश बदमाश घर में घुसते और लूटपाट करते दिखे हैं। पुलिस फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर रही है और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। प्रारंभिक जांच में संदेह जताया जा रहा है कि इस लूट में किसी जान-पहचान वाले का हाथ हो सकता है। पुलिस ने व्यापारी के पूर्व कर्मचारियों से भी पूछताछ शुरू कर दी है। इस सनसनीखेज घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है। पुलिस कई टीमों का गठन कर बदमाशों को पकड़ने की कोशिश कर रही है, और सीसीटीवी फुटेज समेत मौके से मिले साक्ष्यों की जांच की जा रही है।

LPG Gas Cylinder: त्योहारी सीजन में महंगाई की मार…नहीं मिल पाएगा 450 रुपये वाला रियायती LPG सिलेंडर

 

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT