ADVERTISEMENT
होम / दिल्ली / Delhi Crime News: दिल्ली में नकली पुलिस बनकर लूट मचाने वाले गिरोह का हुआ पर्दाफाश! 4 गिरफ्तार

Delhi Crime News: दिल्ली में नकली पुलिस बनकर लूट मचाने वाले गिरोह का हुआ पर्दाफाश! 4 गिरफ्तार

BY: Anjali Singh • LAST UPDATED : December 19, 2024, 2:52 pm IST
ADVERTISEMENT
Delhi Crime News: दिल्ली में नकली पुलिस बनकर लूट मचाने वाले गिरोह का हुआ पर्दाफाश! 4 गिरफ्तार

Gang committing robbery by posing as fake police in Delhi busted

India News (इंडिया न्यूज), Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस ने नकली पुलिसकर्मी बनकर स्टूडेंट्स से लूटपाट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। जानकारी के मुताबिक, हरि नगर पुलिस ने सागरपुर इलाके से कुल चार आरोपी पुलिस के शिकंजे में आए हैं। बताया गया है कि, सभी आरोपियों की पहचान मनप्रीत सिंह उर्फ ट्विंकल, जुनैद वजीर उर्फ मोंटी, कुलदीप सिंह उर्फ अंशु और सरबजीत उर्फ प्रिंस के रूप में हुई है। इनके पास से एक पिस्टल, जिंदा कारतूस, 1 लाख रुपये नकद और वारदात में इस्तेमाल की गई कार बरामद हुई है।

Rahul Gandhi News: राहुल गांधी पर धक्का-मुक्की के आरोप लगने पर AAP सांसद संजय सिंह की आई प्रतिक्रिया

जानें पूरा मामला

बता दें कि, यह घटना 11 दिसंबर की रात करीब 9:40 बजे की है, जब नकली पुलिसकर्मी बने चारों आरोपी सुभाष नगर के एक फ्लैट में घुस गए। ऐसे में, उन्होंने वहां मौजूद छात्रों पर फर्जी कॉल सेंटर चलाने का आरोप लगाते हुए तलाशी ली और गन पॉइंट पर 1.55 लाख रुपये लूट लिए। छात्रों ने तुरंत हरि नगर थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई। इसके अलावा पुलिस भी इस मुद्दे को लेकर अलर्ट है। डीसीपी विचित्र वीर के अनुसार, शिकायत के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की। दूसरी ओर, एसीपी राजौरी गार्डन और एसएचओ प्रदीप कुमार के नेतृत्व में एक खास टीम का गठन किया गया।

गिरफ्तारी के बाद खुलासा

बताया गया है कि, इस कड़ी पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि उक्त फ्लैट में अवैध गतिविधियां हो रही हैं। इस सूचना का फायदा उठाकर उन्होंने नकली पुलिस बनकर वहां छापा मारा और कैश ऐंठने की योजना बनाई। इस साथ ही, पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। इस कार्रवाई से नकली पुलिसकर्मी बनकर अपराध करने वाले गिरोहों पर लगाम लगाने में सफलता मिली है।

Bihar Farmers: किसान यूनियन का प्रदर्शन, ट्रैक्टर के संचालन में राहत की मांग

Tags:

Delhi Crime News

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT