India News(इंडिया न्यूज),Delhi Crime: दिल्ली से एक अजीबोगरीब खबर सामने आ रही है जहां आरके पुरम इलाके में लूट की हैरान कर देने वाली वारदात सामने आई है। जहां एक महिला ने एक नकली सांप दिखा कर एक व्यक्ति को लूट लिया। जिसके बाद पुलिस ने नेवी ऑफिसर की पत्नी को नकली सांप से डराकर उनकी गोल्ड की अंगूठी जबरदस्ती लेकर फरार होने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान पंजाबी बाग निवासी देबू नाथ उर्फ काना (20), निहाल विहार निवासी विनोद कामत (45) (ऑटो ड्राइवर) और राजेंद्र शर्मा (जूलर) के रूप में हुई है। इसके साथ ही पुलिस ने आरोपियों के पास से महिला की अंगूठी बरामद कर ली गई है।
ये भी पढ़े:- दिल्ली को जल्द मिलेगी भीषण गर्मी से मिलेगी राहत; IMD ने बेहतर मानसून के दिए संकेत- indianews
वहीं इस मामले में डीसीपी रोहित मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि,घटना के समय पीड़िता कैब से अफ्रीका एवेन्यू रोड के पास पहुंची थी। तभी आरोपी ने उन्हें रोक लिया। पहले पीड़िता से कहा कि वह कुछ लोटे में दान कर दे। महिला ने लोटे में अपनी अंगूठी और कैश डाल दिया। तभी आरोपी देबू ने नकली सांप निकालकर उन्हें डराया और अंगूठी लूटकर फरार हो गया। मामले की सूचना महिला ने पुलिस को दी। टीम ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू की।
ये भी पढ़े:- Arvind Kejriwal की गिरफ्तारी के खिलाफ सड़कों पर उतरी छात्र विंग, इन जगहों पर निकाला मशाल मार्च
इसके साथ ही एसएचओ रविंद्र कुमार त्यागी की टीम ने 100 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। जिसमें ऑटो की पहचान हुई। जांच में पता चला ऑटो किराड़ी सुलेमान नगर निवासी सुनीता देवी के नाम पर रजिस्टर्ड है। पुलिस महिला के पास पहुंची। पूछताछ में महिला ने बताया कि उन्होंने निहाल विहार में रहने वाले विनोद कामत को किराए पर चलाने के लिए ऑटो दिया था। पुलिस ने निहाल विहार से विनोद को दबोचा।
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने जब आरोपी विनोद से पूछताछ की तो विनोद ने बताया कि, करीब 15 दिन पहले तीन चार साधु से उसकी मुलाकात हुई। उन्होंने ऑटो हायर किया था और रोज सुबह 8:00 से दोपहर 2:00 बजे तक 800 रुपये देते थे। वह उन साधु को झुग्गी से लेता और बाद में फिर दोपहर के बाद उन्हें वहीं छोड़ देता था। फिर पुलिस टीम ने विनोद की निशानदेही पर शकूर बस्ती व पंजाबी बाग सपेरा बस्ती झुग्गी पर छापा मारा और आरोपी देबू नाथ को दबोचा।
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर बड़ी कार्रवाई…
India News (इंडिया न्यूज़),BPSC 70th Exam: बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने…
Jaipur Gas Tanker Accident: जयपुर के भांकरोटा इलाके में अजमेर एक्सप्रेसवे पर हुए भीषण गैस…
सीएम योगी का बड़ा कदम India News (इंडिया न्यूज),UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी…
India News (इंडिया न्यूज), Lucknow: रविवार को लखनऊ के राणा प्रताप मार्ग स्थित फील्ड हॉस्टल…
India News (इंडिया न्यूज़),Firozabad News: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की ओर से 22…