होम / दिल्ली / Delhi-Dehradun Expressway: लाखों यात्रियों को बड़ी राहत, अक्षरधाम से लोनी का 18 किलोमीटर का सफर होगा टोल-फ्री

Delhi-Dehradun Expressway: लाखों यात्रियों को बड़ी राहत, अक्षरधाम से लोनी का 18 किलोमीटर का सफर होगा टोल-फ्री

BY: Pratibha Pathak • LAST UPDATED : December 4, 2024, 12:37 pm IST
ADVERTISEMENT
Delhi-Dehradun Expressway: लाखों यात्रियों को बड़ी राहत, अक्षरधाम से लोनी का 18 किलोमीटर का सफर होगा टोल-फ्री

Delhi-Dehradun Expressway

India News (इंडिया न्यूज),Delhi-Dehradun Expressway: दिल्ली के अक्षरधाम से लोनी तक का 18 किलोमीटर लंबा हिस्सा दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे पर टोल-फ्री होने जा रहा है। इस फैसले से पूर्वी और उत्तर-पूर्वी दिल्ली के लाखों लोगों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। यह सड़क लक्ष्मी नगर, गीता कॉलोनी, शास्त्री पार्क और खजूरी खास होते हुए लोनी तक जाएगी। फिलहाल इस मार्ग पर व्यस्त समय में भारी जाम की समस्या रहती है। एक्सप्रेसवे के खुलने के बाद यात्रियों को इस समस्या से निजात मिलने की संभावना है।

जल्द खुलेगा दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे का उद्घाटन दिसंबर 2024 के अंत तक या 2025 की शुरुआत में होने की संभावना है। इस एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई 210 किलोमीटर है, जिसमें से 90 प्रतिशत हिस्सा एलिवेटेड है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस परियोजना पर करीब 13,000 करोड़ रुपये की लागत आई है। फिलहाल इस एक्सप्रेसवे के 32 किलोमीटर हिस्से को वाहन चालकों के लिए खोला जाएगा।

Delhi Election 2025: AAP ने फिर से I-PAC से मिलाया हाथ, 2024 चुनावी मैदान में जीत के लिए बनाई नई रणनीति

यात्रियों का समय और पैसा बचेगा

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने बताया है कि इस एक्सप्रेसवे पर यात्रियों से तय दूरी के आधार पर टोल वसूला जाएगा। हालांकि, अक्षरधाम से लोनी तक के 18 किलोमीटर हिस्से को टोल-फ्री रखा जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हिस्से में रोजाना एक लाख से अधिक वाहनों के गुजरने का अनुमान है।

परियोजना से जाम-मुक्त होगा क्षेत्र

एक्सप्रेसवे के चालू होने से दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के यात्रियों को लाभ मिलेगा। बागपत में अक्षरधाम से खेकड़ा मार्ग पर फिलहाल परीक्षण कार्य जारी है। इस एक्सप्रेसवे के जरिए यात्रियों का न केवल समय बचेगा बल्कि पूर्वी दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में जाम की समस्या भी कम होगी।

Etah Road Accident: ट्रक और वैगन आर में हुई भीषण भिड़ंत! 3 की मौके पर मौत, 1 गंभीर

Tags:

Akshardham Loni Stretch Likely To Go Toll-FreeDelhi Breaking newsDelhi Latest NewsDelhi-DehradunDelhi-Dehradun ExpresswayIndia newsindia news hindi

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT