ADVERTISEMENT
होम / दिल्ली / AAP सरकार ने कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए नया बस रूट किया लॉन्च; इन्हें मिलेगा सबसे ज्यादा लाभ

AAP सरकार ने कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए नया बस रूट किया लॉन्च; इन्हें मिलेगा सबसे ज्यादा लाभ

BY: Poonam Rajput • LAST UPDATED : November 13, 2024, 1:07 pm IST
ADVERTISEMENT
AAP सरकार ने कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए नया बस रूट किया लॉन्च; इन्हें मिलेगा सबसे ज्यादा लाभ

Delhi DTC News

India News (इंडिया न्यूज़),Delhi DTC News:   यात्रीगण कृपया ध्यान दें! अगर आप दिल्ली वासी है तो ये खबर आपके लिए जरूरी है। दिल्ली सरकार यात्रियों के लिए नए नए काम करती रहती है। ताकी यात्रियों को आने जाने में परेशानी ना हो सकते है। जहां फिर एक बार दिल्ली की सरकार ने यात्रियों को बड़ा तोहफा दिया है। बता दें कि, दिल्ली में अब पब्लिक ट्रांसपोर्ट को और बढ़ावा मिलेगा। पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा देने के लिए आम आदमी पार्टी की सरकार ने एक नया बस रूट शुरू किया है। सरकार ने एक नया बस रूट 605बी शुरू किया है।

बता दें कि, परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने बीते दिन मंगलवार यानी 12 नवंबर को इन सभी बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। आप विधायक प्रमिला टोकस और भूपिंदर सिंह जून भी इस मौके पर शामिल रहे।

इन्हें मिलेगा सबसे ज्यादा लाभ

दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने इसके बारे में जानकारी देते हुए कहा कि, “नए और विस्तारित मार्गों की ओर से सभी दिल्लीवासियों को हम बड़ी सुविधा देने जा रहा है। आने-जानें में लोगों को अब और भी सुविधा मिलेगी। इससे छात्रों, एथलीटों और यात्रियों के लिए यात्रा करना आसान हो जाएगा। हमारा लक्ष्य दिल्लीवासियों की यात्रा आवश्यकताओं को सही से पूरा करना है।

नया बस रूट 605बी

नया बस रूट 605बी सफदरजंग टर्मिनल को नांगल देवत से जोड़ेगा। दो वातानुकूलित इलेक्ट्रिक बसें इस रूट पर चलेंगी। जो एक तरफ से 15 किलोमीटर का सफर तय करेगा। यात्रियों को सफदरजंग अस्पताल, आईएसआईसी अस्पताल, दिल्ली हाट-आईएनए मेट्रो स्टेशन, एम्स मेट्रो स्टेशन, ग्रीन पार्क मेट्रो स्टेशन के साथ यूसुफ सराय, अदचीनी गांव, एनसीईआरटी, जेएनयू सेक्टर-13, गोयनका स्कूल जगहों से होकर गुजरेगा।

रूट 623 का विस्तार नांगल देवत तक

शाहदरा टर्मिनल को नांगल देवत से जोड़ने के लिए रूट 623 का विस्तार किया गया है, जो पहले वसंत विहार में सीपीडब्ल्यूडी पर खत्म होगा। इस रूट की लंबाई 33.7 किमी है। इस रूट पर 20 बसें चलाई जाएंगी। 16 वातानुकूलित इलेक्ट्रिक बसें, 3 वातानुकूलित सीएनजी बसें और 1 गैर-एसी सीएनजी बसें चलेंगी। आईएसआईसी अस्पताल, एम्स, सफदरजंग अस्पताल और कई मेट्रो स्टेशन जैसे मुनिरका, एम्स, खान मार्केट, आईटीओ, प्रीत विहार और लक्ष्मी नगर होकर ये सभी बसें चलेंगी।

Khagaria Firing: रिटायर्ड CRPF जवान की गोली मारकर हुई हत्या, जानें पूरा मामला

610ए भी अब नांगल देवत तक

रूट 610A को नांगल देवत तक बढ़ा दिया गया है। पहले यह आर.के.पुरम सेक्टर-1 पर खत्म होता था। अब यह रूट आनंद पर्वत से नांगल देवत तक 27 किलोमीटर की एकतरफा दूरी तय करता है। इस रूट पर चार वातानुकूलित इलेक्ट्रिक बसें चलेंगी। ISIC अस्पताल और RML अस्पताल जैसे प्रमुख अस्पताल, मुनिरका, लोक कल्याण मार्ग, कृषि भवन और पटेल चौक जैसे कई मेट्रो स्टेशन, साथ ही भीकाजी कामा प्लेस, सरोजिनी नगर मार्केट, यशवंत प्लेस और करोल बाग इन सभी जगहों से होकर ये बसें चलेंगी।

‘मैं एक योगी हूं और मेरे लिए…’, CM योगी का कांग्रेस अध्यक्ष खरगे को करारा जवाब, बोले- योगी के लिए देश पहले..

रूट 610ए को मुनिरका क्षेत्र के विशिष्ट स्थान तक विस्तारित किया गया है। चौकी के दौरे के दौरान परिवहन मंत्री कैलाश गौथ को बताया गया कि मुनिरका में देश के कई अंतरराष्ट्रीय समुद्री जहाज हैं, जो प्रशिक्षण के लिए प्रतिदिन तालकटोरा स्टेडियम आते हैं, लेकिन सीधी बस सेवा न होने के कारण उन्हें कमी का सामना करना पड़ रहा है। रूट 610ई के विस्तार से मुनिरका और नांगल देवता के एथलीटों का अब तालकटोरा स्टेडियम से सीधा संपर्क हो गया है, जिससे प्रशिक्षण सत्रों के लिए उनका मार्गदर्शन आसान हो गया है। दीपक बॉक्सर गोगी गैंग की तेज तर्रार कलाकार श्रेया मोगली की गिरफ्तारी के बाद इन घाटों में आतंकियों का नाम सामने आया।

दिल्ली की सड़कों पर दिखी ‘खूनी चुड़ैल’, खून से लथपथ महिला को देख कांप गई लोगों की रूह, वीडियो ने मचाई हलचल

Tags:

Breaking India NewsDelhi Latest Newsdelhi newsDelhi Transport CorporationIndia newsKailash Gehlotlatest india newstoday india news

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT