होम / दिल्ली / चुनाव से पहले AAP का बड़ा दावा- 'BJP EVM का गलत इस्तमाल करके भी…' मचा बवाल

चुनाव से पहले AAP का बड़ा दावा- 'BJP EVM का गलत इस्तमाल करके भी…' मचा बवाल

BY: Anjali Singh • LAST UPDATED : January 13, 2025, 10:25 am IST
ADVERTISEMENT
चुनाव से पहले AAP का बड़ा दावा- 'BJP EVM का गलत इस्तमाल करके भी…' मचा बवाल

Delhi elections 2025

India News (इंडिया न्यूज), Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी हो चुकी है और चुनावी माहौल पूरी तरह से गर्म है। जानकारी के मुताबिक, मुख्य विपक्षी दल भाजपा और कांग्रेस का दावा है कि इस बार आम आदमी पार्टी सत्ता से बाहर होगी। वहीं दूसरी तरफ, आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक और कैबिनेट मंत्री गोपाल राय का कहना है कि जनता का विश्वास पार्टी पर बरकरार है और पार्टी चौथी बार सरकार बनाएगी।

17 अक्टूबर को आए थे चेन्नई… 16 जनवरी को हो रहा था वीजा समाप्त, SSB ने सीमा पार कर रहे 2 विदेशी नागरिकों को पकड़ा

टिकट वितरण में जनता का फीडबैक काफी अहम

बता दें, पिछले चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 22 विधायकों के टिकट काटे थे, लेकिन इस बार यह संख्या कम रही है। ऐसे में, गोपाल राय ने बताया कि उम्मीदवारों के चयन के लिए व्यापक सर्वे और फीडबैक लिया गया।इसके अलावा, कार्यकर्ताओं और जनता की राय के आधार पर प्रत्याशी तय किए गए। इसके बाद पार्टी ने 12 सीटों पर नए चेहरों को मौका दिया है, साथ ही भाजपा पर सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग का आरोप भी लगाया गया, जिसमें गोपाल राय ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने पार्टी को तोड़ने और नेताओं को जेल में डालने की कोशिश की, लेकिन इसके बावजूद जनता का भरोसा आम आदमी पार्टी पर आज भी कायम है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर रही है, लेकिन वह दो अंकों तक भी पहुंच जाए, बड़ी बात है।

चुनाव प्रचार में बदलाव

इसके साथ-साथ गोपाल राय ने कहा कि इस बार चुनाव प्रचार में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। देखा जाए तो, विपक्षी पार्टियां चुनाव जीतने के लिए कई साजिश कर रही हैं और उन्होंने यह सवाल भी उठाया कि वोट कटवाने और जुड़वाने के इतने आवेदन अचानक कैसे आ रहे हैं। आम आदमी पार्टी को भरोसा है कि दिल्ली के लोगों ने उनके काम को देखा है और जनता की ताकत से उनकी जीत निश्चित है।

India-China Border Tensions: बॉर्डर पर चीन की नई चाल आई सामने | Xi Jinping | India News

Tags:

Delhi Election 2025

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT