होम / दिल्ली / Delhi Election 2025: चुनाव से पहले 'आप' का बड़ा कदम! सनातन सेवा समिति के सदस्यों की हुई घोषणा

Delhi Election 2025: चुनाव से पहले 'आप' का बड़ा कदम! सनातन सेवा समिति के सदस्यों की हुई घोषणा

BY: Anjali Singh • LAST UPDATED : January 10, 2025, 2:14 pm IST
ADVERTISEMENT
Delhi Election 2025: चुनाव से पहले 'आप' का बड़ा कदम! सनातन सेवा समिति के सदस्यों की हुई घोषणा

Members of Sanatan Seva Samiti announced

India News (इंडिया न्यूज), Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर आम आदमी पार्टी ने अपनी रणनीति को और मजबूत करते हुए नई गठित सनातन सेवा समिति के सदस्यों की घोषणा की है। इसके साथ ही, शुक्रवार को पार्टी ने समिति के लिए अहम पदाधिकारियों की नियुक्ति की।

‘मैं भी मनुष्य हूं, मुझसे भी गलतियां होती हैं…’ पहले पॉडकास्ट में PM मोदी ने कई मुद्दों पर खुलकर की बात

घनेंद्र भारद्वाज बने समिति के स्टेट इंचार्ज

बता दें, पार्टी ने घनेंद्र भारद्वाज को सनातन सेवा समिति का स्टेट इंचार्ज बनाया है, जबकि विजय शर्मा को स्टेट प्रेसिडेंट नियुक्त किया गया है। इनके साथ जितेंद्र शर्मा को स्टेट वर्किंग प्रेसिडेंट, सरदार राजेंद्र सिंह को स्टेट वाइस प्रेसिडेंट और ब्रजेश शर्मा को स्टेट संगठन मंत्री की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जानकारी के मुताबिक, मनीष गुप्ता और सरदार राजेंद्र सिंह को राज्य सचिव तथा दुष्यंत शर्मा को स्टेट ज्वाइंट सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है। इन सभी पदाधिकारियों की घोषणा पार्टी की ओर से चुनावी तैयारियों को लेकर की गई बैठक के दौरान की गई।

जानें शामिल हुए नेताओं के नाम

गौरतलब है कि हाल ही में बीजेपी के मंदिर प्रकोष्ठ के कई पदाधिकारी आप में शामिल हुए थे। बता दें, इन नेताओं में विजय शर्मा, जितेंद्र शर्मा, ब्रजेश शर्मा, मनीष गुप्ता, दुष्यंत शर्मा और उदयकांत झा जैसे नाम शामिल हैं। इन नेताओं के शामिल होने के बाद पार्टी ने सनातन सेवा समिति का गठन कर इसे और मजबूती देने का फैसला किया। ऐसे में, सनातन सेवा समिति के गठन और पदाधिकारियों की भर्ती से पार्टी को चुनावी मैदान में नई ऊर्जा मिलने की उम्मीद है। दूसरी तरफ, आप ने यह साफ कर दिया है कि वह हर वर्ग और समुदाय के लोगों को साथ लेकर राजधानी में अपनी पकड़ और भी मजबूत करना चाहती है।

Himachal BPL Rules: सरकार ने बदली ‘गरीबी’ की परिभाषा, जानें अब कौन कहलाएगा गरीब? BPL के नए नियम जारी

Tags:

Delhi Election 2025

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT