होम / दिल्ली /  Delhi Election 2025 : आप का 'रेवड़ी पर चर्चा' अभियान लॉन्च, केजरीवाल बोले- 'फ्री सुविधाएं देना..'

 Delhi Election 2025 : आप का 'रेवड़ी पर चर्चा' अभियान लॉन्च, केजरीवाल बोले- 'फ्री सुविधाएं देना..'

BY: Pratibha Pathak • LAST UPDATED : November 22, 2024, 2:05 pm IST
ADVERTISEMENT
 Delhi Election 2025 : आप का 'रेवड़ी पर चर्चा' अभियान लॉन्च, केजरीवाल बोले- 'फ्री सुविधाएं देना..'

Delhi Election 2025

India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election 2025: आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को ‘रेवड़ी पर चर्चा’ अभियान की शुरुआत करते हुए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी फ्री सुविधाओं के खिलाफ है और उसे जनता के लिए जरूरी सेवाएं मुफ्त में मिलना पसंद नहीं। केजरीवाल ने यह भी दावा किया कि दिल्ली सरकार ने अपने कार्यकाल में छह प्रमुख मुफ्त सुविधाएं उपलब्ध कराईं, जबकि बीजेपी शासित राज्यों में ऐसी कोई व्यवस्था नहीं है।

दिल्ली की जनता के लिए छह मुफ्त सुविधाएं

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उनकी सरकार ने दिल्ली के लोगों को मुफ्त बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य, बस यात्रा, और बुजुर्ग तीर्थ यात्रा जैसी सेवाएं दी हैं। उन्होंने दावा किया कि दिल्ली में 24 घंटे बिजली मुफ्त में दी जा रही है, जबकि बीजेपी शासित राज्यों में बिजली कटौती आम है। इसके अलावा, मुफ्त पानी, सरकारी स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, महिलाओं के लिए बस यात्रा, मोहल्ला क्लीनिक में मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं, और बुजुर्गों के लिए तीर्थ यात्रा की सुविधा को गिनाते हुए केजरीवाल ने कहा कि अगर बीजेपी सत्ता में आई, तो ये सब बंद हो जाएगा।

Delhi Election Campaign Launch: अरविंद केजरीवाल ने लॉन्च किया चुनावी कैंपेन, कहा- ‘हम फ्री में दे रहे हैं…’

‘रेवड़ी पर चर्चा’ को जनता तक पहुंचाने की योजना

इस अभियान को 25 नवंबर से शुरू कर 10 दिसंबर तक चलाने की योजना है। केजरीवाल ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता घर-घर जाकर जनता से पूछेंगे कि क्या वे इन मुफ्त सुविधाओं का समर्थन करते हैं। उन्होंने इसे जनता के पैसे से जनता के हित में किया गया कदम बताया और कहा कि इसमें गलत क्या है। AAP ने यह भी वादा किया है कि महिलाओं को प्रति माह 1000 रुपये देने की योजना को जल्द लागू किया जाएगा। केजरीवाल ने बीजेपी पर प्रहार करते हुए कहा कि उनके 20 राज्यों में कहीं भी ऐसी कोई सुविधा नहीं दी जाती।

भारत के पडोसी देश में एक बार फिर खेली गई खून की होली, काफिले पर दोनों तरफ से बरसाई गई गोली, 50 लोगों की हुई मौत

Tags:

aapArvind KejriwalDelhi Assembly Election 2025Delhi Breaking newsDelhi Election 2025Delhi Latest NewsElections 2025India newsindia news hindi

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT