होम / दिल्ली / ओखला विधानसभा सीट पर चुनावी घमासान! AIMIM ने कांग्रेस और BJP पर साधा निशाना

ओखला विधानसभा सीट पर चुनावी घमासान! AIMIM ने कांग्रेस और BJP पर साधा निशाना

BY: Anjali Singh • LAST UPDATED : January 15, 2025, 9:56 am IST
ADVERTISEMENT
ओखला विधानसभा सीट पर चुनावी घमासान! AIMIM ने कांग्रेस और BJP पर साधा निशाना

Delhi Election 2025

India News (इंडिया न्यूज), Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में ओखला सीट पर सियासी मुकाबला गरमा गया है। जानकारी के मुताबिक, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर गंभीर आरोप लगाए हैं। AIMIM के दिल्ली अध्यक्ष शोएब जमई ने कहा कि कांग्रेस ने ओखला सीट से अरीबा खान को उम्मीदवार बनाया है, ऐसे में जिसका निर्णय बीजेपी के बड़े नेता और गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान के दबाव में लिया गया है।

Bangladesh News: सत्ता के नशे में डूबी yunus सरकार, Sheikh Hasina से जुड़े लोगों के कत्लेआम! |

प्रत्याशी शिफाउर रहमान की जीत होगी- शोएब जमई

बता दें, शोएब जमई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “ओखला की जनता बीजेपी और कांग्रेस की मिलीभगत से अनजान नहीं है। इस बार AIMIM के प्रत्याशी शिफाउर रहमान की जीत होगी।” इसके अलावा, उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि कांग्रेस ने इशरत जहां का टिकट काटकर यह स्पष्ट कर दिया है कि वह समाज के लिए आवाज उठाने वाले मुस्लिम नेतृत्व का साथ नहीं देना चाहती। चुनावी माहौल के बीच ओखला विधानसभा सीट से AIMIM ने शिफाउर रहमान को अपना उम्मीदवार घोषित किया है, जो दिल्ली दंगों के मामले में जेल में बंद हैं।

AIMIM ने शिफाउर रहमान को अपना उम्मीदवार घोषित किया

वहीं दूसरी तरफ, आम आदमी पार्टी ने मौजूदा विधायक अमानतुल्लाह खान को फिर से चुनावी मैदान में उतारा है। बीजेपी ने मनीष चौधरी को इस सीट से अपना प्रत्याशी बनाया है। इसके साथ-साथ शोएब जमई का कांग्रेस पर तीखा हमला किया गया। बता दें, शोएब जमई ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी पार्टी मजलूमों की आवाज उठाती है, जबकि कांग्रेस और अन्य तथाकथित सेक्युलर पार्टियां हिंदुत्व वोट बैंक को खुश करने में लगी रहती हैं। ओखला की जनता के लिए यह चुनाव कई मायनों में अहम साबित होने वाला है।

TOP 100 News: राजौरी में LoC के पास विस्फोट | Jammu Kashmir | latest News | Today Top News

Tags:

Delhi Election 2025

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT