संबंधित खबरें
'जाटों के लिए कभी भी BJP…' दिल्ली चुनाव को लेकर क्या बोल गए हनुमान बेनीवाल, जानिए यहां
प्रचार को लेकर चुनाव आयोग की बढ़ी सख्ती; पानी,चाय से लेकर हाथी तक के खर्च तय, देखें पूरी लिस्ट
दिल्ली पुलिस और BSF जवानों का अवैध बांग्लादेशियों के खिलाफ बड़ा एक्शन! आधी रात को चलाया सर्च ऑपरेशन
अरविंद केजरीवाल पर हमलों को लेकर CM आतिशी और भगवंत मान का BJP पर जोरदार हमला, सुरक्षा में लापरवाही का लगाया आरोप
दिल्ली में 1 फरवरी से शुरू होगा World Book Fair! क्या होगी टाइमिंग, कितने की टिकट…जानें सबकुछ
मध्यप्रदेश की अनोखी झांकी दिखेगी गणतंत्र दिवस परेड-2025 में- 'चीता द प्राइड ऑफ इंडिया'
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को नई दिल्ली क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने खुद के लिए वोट मांगते हुए अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं और विरोधियों पर तीखे प्रहार किए। कालीबाड़ी के जे ब्लॉक में आयोजित जनसभा में केजरीवाल ने कहा कि उनकी प्राथमिकता दिल्ली के हर बच्चे को रोजगार देना और बेरोजगारी जैसी समस्या को जड़ से खत्म करना है।
अरविंद केजरीवाल ने सभा में दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित की तारीफ करते हुए कहा, “शीला जी शरीफ महिला थीं और शराफत से चुनाव लड़ती थीं, लेकिन आज के दौर में खुलेआम पैसे बांटे जा रहे हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे पैसे जरूर लें, लेकिन वोट सोच-समझकर दें। जो वोट खरीदने की कोशिश करे, उसे वोट नहीं देना चाहिए।”
जनसभा के दौरान केजरीवाल ने भगवान हनुमान का जिक्र करते हुए मजाकिया लहजे में कहा, “मेरी हनुमान जी से सेटिंग है। गलत बटन मत दबाना। जो लोग बेईमानी का पैसा दे रहे हैं, वे सिर्फ चुनाव तक आपके बीच आएंगे, लेकिन आपके काम के लिए हमेशा मैं और मेरी टीम मौजूद रहेंगे।”
केजरीवाल ने अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि दिल्ली में 24 घंटे बिजली उपलब्ध है और हर घर को साफ पानी मुहैया कराया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि पांडव नगर और राजेंद्र नगर में नल से साफ पानी की आपूर्ति शुरू हो चुकी है। भविष्य में फिल्टर और पंप की जरूरत नहीं पड़ेगी।
उन्होंने वादा किया कि सरकार बनने पर हर महिला को आर्थिक सहायता के तहत ₹2100 प्रति माह दिए जाएंगे और छात्रों के लिए बस यात्रा मुफ्त रखी जाएगी।
विरोधियों पर निशाना साधते हुए केजरीवाल ने भाजपा नेता प्रवेश वर्मा की संपत्ति में बढ़ोतरी पर सवाल खड़े किए। उन्होंने जनता से अपील की कि किसी भी कीमत पर अपने वोट न बेचें। उन्होंने कहा, “वोट ₹1100 से ज्यादा कीमती है। पैसे लें लेकिन वोट सोच-समझकर दें। वोट बेचना मतलब भारत को बेचना है।”
महाकुंभ में आज से No Entry! UP के इन जिलों में हुआ बड़ा रूट डायवर्जन, यहां मिलेगी Parking
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.