होम / दिल्ली / Delhi Election 2025: JDU और चिराग पासवान को BJP से मिली दिल्ली में 2 सीटें! जानिए डिटेल में

Delhi Election 2025: JDU और चिराग पासवान को BJP से मिली दिल्ली में 2 सीटें! जानिए डिटेल में

BY: Anjali Singh • LAST UPDATED : January 17, 2025, 4:12 pm IST
ADVERTISEMENT
Delhi Election 2025: JDU और चिराग पासवान को BJP से मिली दिल्ली में 2 सीटें! जानिए डिटेल में

Delhi Election 2025

India News (इंडिया न्यूज), Delhi Election 2025: बुराड़ी विधानसभा सीट दिल्ली की राजनीति में हमेशा से अहम रही है। इस सीट पर 2013 से आम आदमी पार्टी (आप) के संजीव झा का कब्जा है। बता दें, संजीव झा ने लगातार तीन चुनावों में बड़ी जीत दर्ज की है। 2020 में उन्होंने 139,598 वोट हासिल किए थे, जबकि जेडीयू के शैलेंद्र कुमार को मात्र 51,440 वोट मिले थे।

हलफनामे में हुआ मनीष सिसोदिया और उनकी पत्नी की संपत्ति पर बड़ा खुलासा

शैलेंद्र कुमार की चुनौती

जानकारी के मुताबिक, 2020 में जेडीयू ने शैलेंद्र कुमार को टिकट दिया था, लेकिन उन्हें भारी अंतर से हार का सामना करना पड़ा। इस बार भी बीजेपी ने इस सीट पर जेडीयू को मौका दिया है। ऐसे में, शैलेंद्र कुमार के सामने ‘आप’ के संजीव झा एक बार फिर चुनौती पेश कर रहे हैं, जो अपने क्षेत्र में एक लोकप्रिय नेता माने जाते हैं। वहीं, कांग्रेस ने मंगेश त्यागी को टिकट दिया है, जिससे मुकाबला त्रिकोणीय हो सकता है। दूसरी तरफ, देवली सीट भी एनडीए गठबंधन के लिए चुनौतीपूर्ण बनी हुई है। बता दें, यहां से 2013 से ‘आप’ के प्रकाश जरवाल विधायक थे, लेकिन इस बार पार्टी ने उनकी जगह प्रेम कुमार चौहान को उतारा है।

बीजेपी का सहयोगी दलों पर दांव

जानकारी के अनुसार, दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों में से बीजेपी ने 68 सीटों पर खुद प्रत्याशी उतारे हैं, जबकि बुराड़ी और देवली सीट अपने सहयोगी दलों जेडीयू और एलजेपी-रामविलास को दी है। बीजेपी का यह कदम सहयोगी दलों को साथ लेकर चलने की रणनीति का हिस्सा है, लेकिन यह देखना दिलचस्प होगा कि शैलेंद्र कुमार और दीपक तनवर क्या इस बार कोई चमत्कार कर पाते हैं या नहीं।

कहीं आप भी तो नहीं कर रहे लंच में ये 3 बड़ी गलतियां? शुगर का मरीज बनाकर छोड़ेगी आपकी ये रोज की भूल!

 

Tags:

Delhi Election 2025

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT