होम / दिल्ली / Delhi Election: अधिसूचना जारी होते ही दिल्ली सरकार और पुलिस आई एक्शन में! पढ़िए यहां

Delhi Election: अधिसूचना जारी होते ही दिल्ली सरकार और पुलिस आई एक्शन में! पढ़िए यहां

BY: Anjali Singh • LAST UPDATED : January 8, 2025, 4:21 pm IST
ADVERTISEMENT
Delhi Election: अधिसूचना जारी होते ही दिल्ली सरकार और पुलिस आई एक्शन में! पढ़िए यहां

Delhi government and police came into action

India News (इंडिया न्यूज), Delhi Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए अधिसूचना जारी होते ही दिल्ली सरकार और पुलिस प्रशासन ने अपनी तैयारी तेज कर दी है। जानकारी के मुताबिक, चुनावी आचार संहिता लागू होने के बाद दिल्ली सरकार ने सभी सरकारी वेबसाइट्स से नेताओं के फोटो और संदेश हटाने का आदेश दिया है। साथ ही, प्रिंट मीडिया में कोई नया विज्ञापन जारी न करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

संभल में मिला एक और किला, पहुंची ASI की टीम

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस अलर्ट

बता दें, गृह मंत्रालय ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सुरक्षा के मद्देनजर दिल्ली पुलिस को 70 कंपनियां अर्धसैनिक बल उपलब्ध कराई हैं। इन बलों को दिल्ली के 15 जिलों में तैनात किया जाएगा। सभी जिलों के डीसीपी इन बलों की मदद से चेकिंग और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करेंगे। इसके साथ ही, दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा की अध्यक्षता में आज पुलिस मुख्यालय में एक अंतरराज्यीय समन्वय बैठक आयोजित की जाएगी। इस बैठक में दिल्ली से सटे गाजियाबाद, नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत जैसे पड़ोसी जिलों के पुलिस कमिश्नरों को भी आमंत्रित किया गया है। बैठक में चुनाव के दौरान अपराधियों, तस्करों और अन्य संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने और साझा कार्रवाई की रणनीति तय की जाएगी।

सुरक्षा योजना पर मंथन

जानकारी के मुताबिक, बैठक में दिल्ली पुलिस के सभी डीसीपी और विशेष आयुक्त रैंक के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। चर्चा का मुख्य उद्देश्य चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाना है। पुलिस बदमाशों और तस्करों के बारे में पड़ोसी राज्यों से इनपुट लेकर उनकी धरपकड़ के लिए योजना तैयार करेगी। ऐसे में, दिल्ली विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से संपन्न कराने के लिए दिल्ली सरकार और पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है।

‘इमरजेंसी आपको देखनी चाहिए’, कंगना रनौत के ऑफर पर प्रियंका गांधी ने दिया कुछ ऐसा जवाब

Tags:

Delhi Election

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT