होम / दिल्ली / Delhi Elections 2025: चुनावी मैदान में उतरेगी ओवैसी की AIMIM भी! बढ़ सकती है AAP की मुश्किलें

Delhi Elections 2025: चुनावी मैदान में उतरेगी ओवैसी की AIMIM भी! बढ़ सकती है AAP की मुश्किलें

By: Rakesh Kumar Singh

• LAST UPDATED : January 8, 2025, 12:35 pm IST
ADVERTISEMENT
Delhi Elections 2025: चुनावी मैदान में उतरेगी ओवैसी की AIMIM भी! बढ़ सकती है AAP की मुश्किलें

Owaisi’s AIMIM will also enter the electoral fray

India News (इंडिया न्यूज), Delhi Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनावों की तारीख़ों के ऐलान के बाद सियासी सरगर्मियां तेज़ हो गई हैं। आम आदमी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी, और कांग्रेस के बीच मुख्य मुकाबला होने की संभावना है। वहीं दूसरी तरफ, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुसलमीन (AIMIM) जैसे छोटे दल भी मैदान में हैं और दिल्ली के मुसलमान वोटरों को अपने पक्ष में करने की कोशिश में जुटे हुए हैं।

Nitish Pragati Yatra: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ‘प्रगति यात्रा’ का सारण में हुआ आगमन, कॉलेज और अस्पताल का किया उद्घाटन

AIMIM ने दिल्ली की 8-10 सीटों पर चुनाव लड़ेगी

जानकारी के मुताबिक, AIMIM ने दिल्ली की 8-10 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर ली है। पार्टी पहले ही मुस्तफाबाद और ओखला से अपने उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। मुस्तफाबाद से AIMIM ने ताहिर हुसैन को टिकट दिया है, जबकि ओखला से सहाउर रहमान खान आम आदमी पार्टी के मौजूदा विधायक अमानतुल्लाह खान के सामने होंगे। इसके अलावा, AIMIM बाबरपुर, बल्लीमारान, मटिया महल, जंगपुरा, करावल नगर, सीलमपुर और सदर बाजार जैसे क्षेत्रों में भी उम्मीदवार उतार सकती है। पार्टी के इस कदम से AAP की मुश्किलें बढ़ना तय है, खासकर उन सीटों पर जहां मुस्लिम वोटर निर्णायक भूमिका निभाते हैं।

AAP के कई बड़े नेताओं से होगी टक्कर

बता दें, AAP के कई बड़े नेता इस चुनौती का सामना करेंगे, जिनमें जंगपुरा से पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, बाबरपुर से मौजूदा मंत्री गोपाल राय और ओखला से अमानतुल्लाह खान शामिल हैं। AIMIM का चुनावी मैदान में उतरना इन सीटों पर वोटों के बंटवारे का कारण बन सकता है। इसके साथ ही, कांग्रेस भी पूरी ताकत से चुनाव लड़ रही है। कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित और अजय माकन लगातार AAP को निशाने पर ले रहे हैं। ऐसे में AAP को इन विधानसभा क्षेत्रों में कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ सकता है।

Delhi Elections 2025: चुनावी दौर के बीच प्रवेश वर्मा पर AAP का बड़ा तंज ‘ना BJP कभी दिल्ली आएगी…’

Tags:

Delhi Elections 2025

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT