इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
Delhi Encounter दिल्ली के बवाना क्षेत्र में गुरुवार को पुलिस से हुई मुठभेड़ के बाद राजेश बवाना गैंग के शार्प शूटर और उसके दो सहयोगी गिरफ्तार हो गए। पुलिस ने कहा कि मुठभेड़ में राजेश बवाना गैंग के शार्प शूटर मनबीर उर्फ रेंचो (24) के दाएं पैर में गोली लग गई है। बता दें कि पूत खुर्द गांव का रहने वाला मनबीर बवाना पुलिस स्टेशन में अपराधी घोषित हो चुका है।
पुलिस के अनुसार आरोपी मनबीर, नरेश (42) और मदन (36) एक प्रॉपर्टी डीलर की हत्या करने के लिए बवाना आए थे लेकिन पुलिस टीम ने उन्हें पहले ही दबोच लिया।
बाहरी उत्तरी जिला के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) बिजेंद्र कुमार यादव ने कहा कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने एक विशेष टीम गठित की और जाल बिछा दिया। तीनों आरोपी जब एक बाइक पर सवार होकर क्षेत्र में आए तो मुखबिर ने इशारा कर दिया, तो इसके बाद पुलिस ने आरोपियों को रुकने के लिए कहा, लेकिन उन्होंने भागने की कोशिश की।
आरोपी मनबीर ने तो पुलिस टीम पर ही गोली चला दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस टीम ने भी गोली चला दी और तीनों को दबोच कर लिया।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से आठ कारतूस से लोड अवैध पिस्टल, दो कारतूस से लोड एक अन्य देशी पिस्टल और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई है। मनबीर राजेश बवाना के गैंग में तबसे काम कर रहा है जब वह नाबालिग था। उस पर दिल्ली-हरियाणा में हत्या, डकैती, चोरी समेत कई मामलों में दर्ज हैं। मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
Also Read : Rajasthan Big Accident आग से 12 लोग जिंदा जले
इजराइल ने ईरान समर्थित सशस्त्र समूह हिजबुल्लाह के खिलाफ अपने गहन सैन्य अभियान को आगे…
India News MP (इंडिया न्यूज) Indore News: शहर के मल्हारगंज थाना क्षेत्र में मुख्यमंत्री कन्यादान…
रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (RCMP) द्वारा भारतीय सरकारी एजेंटों को कनाडा में हत्या और जबरन…
इससे पहले मणिपुर में छह लापता लोगों के शव बरामद होने के बाद प्रदर्शनकारियों ने…
एक बड़े शहर पर विस्फोटित एक परमाणु बम लाखों लोगों को मार सकता है। दसियों…
India News(इंडिया न्यूज),UP Politics: यूपी में हुए उपचनाव के बाद प्रदेश का सियासी पारा गर्मा गया…