संबंधित खबरें
16 साल की लड़की को लगी गंदी लत, रोज रात फोन पर करती ऐसा काम, परेशान पिता पहुंचा थाने, मामला सुन पुलिस के उड़े होश
त्रिलोकपुरी में बोलते-बोलते अचानक केजरीवाल ने रोका भाषण? जानें क्या रही बड़ी वजह?
'नाकामियां छिपाने के लिए झूठे आरोप…', आतिशी पर रमेश बिधूड़ी का पलटवार; बोला तीखा हमला
नोएडा में तीन जगहों पर लेन बदलना होगा महंगा! नियम तोड़ने पर लगेगा 1500 रुपये जुर्माना
वाराणसी में जामिया यूनिवर्सिटी के VC मजहर ने शेयर किये अपने विचार, बोले- 'महादेव के घर में…'
गणतंत्र दिवस के लिए दिल्ली में फुल ड्रेस रिहर्सल और परेड को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Flight & Train Delay: देशभर में ठंड का सितम जारी है। ऐसे में भारतीय मौसम विभाग ने आने वाले अगले 3 दिनों के दौरान उत्तर भारत में घना से बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई है। कई राज्यों में ठंड का ऑरेंज अर्लट भी जारी किया गया है। घने कोहरे और शीतलहर का कहर का असर अब भी। वहीं दिल्ली में AQI अब भी ‘बहुत खराब’ श्रेणी में बना हुआ है।
आझ सुबह दिल्ली-एनसीआर में घने कोहरे के चलते विजिबिलिटी काफी कम रही। इसकी वजह से इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर कई फ्लाइट्स लेट हैं। बता दें कि कोहरे के कारण ही इससे पहले बुधवार को भी 170 फ्लाइट्स दिल्ली एयरपोर्ट पर लेट रही। इसी के साथ जान लेते हैं आपके शहर में आज कैसा रहेगा मौसम का मिजाज
दिल्ली में कोहरे की वजह से कम विजिबिलिटी के कारण IGI हवाई अड्डे पर कई फ्लाइट देरी से चल रही हैं और कुछ फ्लाइट रद्द हो गई हैं।
#WATCH दिल्ली: कोहरे की वजह से कम विजिबिलिटी के कारण IGI हवाई अड्डे पर कई फ्लाइट देरी से चल रही हैं और कुछ फ्लाइट रद्द हो गई हैं। pic.twitter.com/X9WltxXC5X
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 18, 2024
खबर एजेंसी ANI ने दिल्ली के आईजीआई हवाई अड्डे पर एक यात्री दलजीत कौर से बात की। दलजीत कहती हैं, “मैं बहरीन से आई हूं। मेरी उड़ान में एक घंटे की देरी हुई।”
#WATCH | Delhi: "I have come from Bahrain. My flight was delayed by one hour," says a passenger Diljit Kaur at IGI airport. pic.twitter.com/FjL08hfJEC
— ANI (@ANI) January 18, 2024
उत्तर भारत में मौसम का मिजाज अभी कुछ ज्यादा ही ठंडा है। सर्द हवाओं और घने कोहरे ने लोगों के नाक में दम कर रखा है। इसका असर रेलवे और विमानों के परिचालन पर भी पड़ रहा। विजिबिलिटी कम होने की वजह से कई ट्रेन और फ्लाइट लेट हैं। जो कि यात्रियों के लिए कंपकंपाती ठंड में आफत बन गया है। लोग घंटो तक एयरपोर्ट रेलवे स्टेशन पर इंतजार करने को मजबूर हैं। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अनुमान लगाया है कि अगले चार दिनों तक उत्तर भारत में बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। मौसम एजेंसी ने यह भी कहा कि दिल्ली और उत्तर भारत में गंभीर शीतलहर की स्थिति और गंभीर ठंडे दिन की स्थिति जारी रहेगी।
दिल्ली हवाई अड्डे एफआईडीएस (उड़ान सूचना प्रदर्शन प्रणाली) के अनुसार, बुधवार को घने कोहरे के कारण (घरेलू और अंतरराष्ट्रीय) आगमन और प्रस्थान दोनों में कुल 120 उड़ानों में देरी हुई। दिल्ली हवाई अड्डे एफआईडीएस ने यह भी नोट किया कि 21 घरेलू आगमन, 16 घरेलू प्रस्थान, 13 अंतर्राष्ट्रीय प्रस्थान और 3 अंतर्राष्ट्रीय आगमन सहित कुल 53 उड़ानें रद्द कर दी गई हैं और कोहरे और अन्य परिचालन कारणों से दिल्ली हवाई अड्डे से संचालित नहीं हो रही हैं।
दिल्ली में कोहरे के कारण कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं और कुछ रद्द हो गई हैं जिसकी वजह से यात्री अपनी ट्रेनों का इंतजार कर रहे हैं। वीडियो नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से है।
#WATCH दिल्ली में कोहरे के कारण कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं और कुछ रद्द हो गई हैं जिसकी वजह से यात्री अपनी ट्रेनों का इंतजार कर रहे हैं। वीडियो नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से है। pic.twitter.com/Rj3qCicNnf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 17, 2024
18 जनवरी को घने कोहरे के कारण देश के विभिन्न हिस्सों से दिल्ली आने वाली 18 ट्रेनें देरी से चल रही हैं।
18 trains to Delhi from various parts of the country are running late due to dense fog conditions as on 18th January. pic.twitter.com/5AYjHyAz7z
— ANI (@ANI) January 18, 2024
Also Read:-
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.