संबंधित खबरें
नोएडा में तीन जगहों पर लेन बदलना होगा महंगा! नियम तोड़ने पर लगेगा 1500 रुपये जुर्माना
वाराणसी में जामिया यूनिवर्सिटी के VC मजहर ने शेयर किये अपने विचार, बोले- 'महादेव के घर में…'
गणतंत्र दिवस के लिए दिल्ली में फुल ड्रेस रिहर्सल और परेड को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी
दिल्ली चुनाव से पहले संजय सिंह ने गिनाई AAP सरकार की उपलब्धियां…फिर घेरा BJP को
चुनाव से पहले कांग्रेस को एक और झटका! नेता लोकेश बंसल हुए AAP में शामिल, समर्थकों के मिला साथ
Delhi Assembly Elections 2025: 'कोविड के लिए मिले पैसे केंद्र को लौटाए', अजय माकन का अरविंद केजरीवाल पर जबरदस्त आरोप
Delhi Jahangirpuri Voilence Update
इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली। दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर निकाली जा रही शोभायात्रा के दौरान जमकर बवाल हुआ है। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के मुताबिक शोभायात्रा के दौरान लोगों के ऊपर पत्थरबाजी, आगजनी और फायरिंग की बात सामने आई है। आला अधिकारी मौके पर हैं और स्थिति नियंत्रण में है। इस बीच हिंसा में घायल दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के एसआई ने बताया है कि आखिर उस दौरान क्या कुछ घटनाक्रम सामने आया।
इस केस के सबसे पहले IO मेधा लाल जिन्हें झगड़े की खबर के बाद मौके पर भेजा गया था उन्होंने बताया कि कैसे वहां मौजूद दंगाइयों की भीड़ में से गोली चली और आर-पार हो गई। घायल सब इंस्पेक्टर ने बताया कि 6 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, जिसमे एक पुलिसकर्मी सब इंस्पेक्टर मेधालाल मीणा के हाथ में बुलेट इंजरी है। हालांकि अभी तक ये क्लियर नहीं हो पाया है की ये बुलेट इंजरी कैसे हुई। फिलहाल मेधालाल की हालत खतरे के बाहर है।
जांच के लिए 10 टीमें की गई तैनात
देर रात सांसद हंसराज हंस ने घटना स्थल का दौरा किया, जहां जहांगीरपुरी में शोभा यात्रा पर पथराव हुआ था। इस बवाल में पुलिस के 6 जवान घायल हुए थे। अब क्राइम ब्रांच की स्पेशल सेल पूरे मामले की जांच में जुटी है। जांच के लिए 10 टीमें बनाई गई हैं। दिल्ली में हुए बवाल में घायल हुए सभी पुलिसकर्मियों को बाबू जगजीवन राम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
In view of incident in Delhi, we've directed field officers to patrol & deploy sufficient force in sensitive areas & in areas adjoining Delhi. Strict action to be taken against anti-social elements.We're sharing real-time info with Delhi Police:Prashant Kumar,ADG, Law & Order, UP pic.twitter.com/nLvc0jX5Lp
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 16, 2022
इस घटनाक्रम के बाद यूपी में अलर्ट जारी हुआ है। UP ADG Law and Order प्रशांत कुमार ( Prashant Kumar) ने कहा, ‘गाजियाबाद पुलिस, बागपत पुलिस और मेरठ पुलिस के सभी बड़े अधिकारी लगातार गश्त कर रहे हैं। पूरे प्रदेश में हर जगह सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। उपद्रवी तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। हमारी निगरानी लगातार 24 घंटे चल रही है। हम गलत सूचना को फैक्ट चेक करके उसका खंडन भी करते हैं। यानी हर स्तर पर यूपी पुलिस (UP Police) सतर्क है। ‘
कहीं पर भी कोई घटना नहीं होनी चाहिए: CM योगी
यूपी के ACS (होम) अवनीश अवस्थी(Avneesh Awasthi) ने कहा, ‘पूरे एनसीआर क्षेत्र में सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं। यूपी में त्योहारों को लेकर पहले से अलर्ट है. बीते 5 सालों में कोई दंगा नही हुआ है। दिल्ली की घटना को लेकर सीएम योगी आदित्यानाथ (CM Yogi Adityanath) ने आदेश जारी किया है कि कहीं भी कोई घटना घटित नहीं होनी चाहिए। मैंने खुद फील्ड में निकल कर जायजा लिया है. हर जिले में सभी बड़े अधिकारी फील्ड में हैं।’
Also Read: Jahangirpuri Violence: नाकाम रहा पुलिस का खुफिया विभाग, पहले से थी उपद्रव की आशंका
Also Read: Delhi Riots : जहांगीरपुरी में बवाल पर मुख्यमंत्री केजरीवाल ने उपराज्यपाल से की बात
Also Read: Adesh Gupta On Delhi Riots : जहांगीरपुरी में पथराव की घटना को दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने बताया साजिश
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.