India News (इंडिया न्यूज),Delhi Missing Girls: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से लापता हुईं तीन नाबालिग बहनों को पुलिस ने 24 घंटों के भीतर उत्तराखंड के हरिद्वार से बरामद कर लिया है। तीनों लड़कियां, जो क्रमशः 11, 12, और 13 वर्ष की हैं, अपने माता-पिता की डांट से नाराज होकर घर से भाग गई थीं। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सीसीटीवी फुटेज की सहायता से लड़कियों का पता लगाया और उन्हें हरिद्वार रेलवे स्टेशन से सकुशल बरामद किया।
तीन नाबालिग बहनें लापता हुई थी लापता
दिल्ली के साउथ वेस्ट थाना क्षेत्र से संबंधित इस मामले में, सागरपुर पुलिस स्टेशन को 22 सितम्बर को सूचना मिली कि तीन नाबालिग बहनें लापता हो गई हैं। तीनों बहनें कैलाशपुरी के जेबीएम पब्लिक स्कूल की छात्राएं हैं और 5वीं, 6वीं और 7वीं कक्षा में पढ़ती हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर एक विशेष टीम का गठन किया, जिसने स्थानीय स्तर पर लड़कियों की तलाश शुरू की।
IIMCAA Awards 2024: अनूप पांडेय बने ‘जर्नलिस्ट ऑफ द ईयर’, शगुन कपिल को मिला कृषि पत्रकारिता का सम्मान
100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए
पुलिस ने मामले की जांच के दौरान 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जो सागरपुर से लेकर हौज खास और निजामुद्दीन इलाके तक के थे। इन फुटेज की बारीकी से जांच के बाद, पुलिस को तीनों लड़कियों का पता हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर चला। पुलिस टीम ने बिना देरी किए वहां पहुंचकर तीनों को सुरक्षित बरामद कर लिया और उनके परिजनों को सौंप दिया।
परिजनों की डांट से थी नाराज
पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह सामने आया कि किसी बात को लेकर माता-पिता ने तीनों बहनों को डांट लगाई थी, जिससे नाराज होकर उन्होंने घर छोड़ने का फैसला किया। फिलहाल, पुलिस इस मामले की विस्तृत जांच कर रही है ताकि इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों। परिजनों ने लड़कियों के सकुशल लौटने पर दिल्ली पुलिस का आभार व्यक्त किया है। पुलिस ने भी इस मामले को सफलतापूर्वक सुलझाने पर अपनी टीम की सराहना की है।
Motihari News: जितिया स्नान के लिए मां संग गई बच्चियों की डूबने से मौत! 3 मासूम ने गवाई जान
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.