ADVERTISEMENT
होम / दिल्ली / Delhi Murder Case: चोरी के पैसों को लेकर दोस्त ने चाकू से 20 बार गोदा, फिर गर्दन काटकर जलाया जिंदा

Delhi Murder Case: चोरी के पैसों को लेकर दोस्त ने चाकू से 20 बार गोदा, फिर गर्दन काटकर जलाया जिंदा

BY: Pratibha Pathak • LAST UPDATED : November 9, 2024, 2:10 pm IST
ADVERTISEMENT
Delhi Murder Case: चोरी के पैसों को लेकर दोस्त ने चाकू से 20 बार गोदा, फिर गर्दन काटकर जलाया जिंदा

Delhi Murder Case

India News (इंडिया न्यूज),Delhi Murder Case: आरोपी खुदुस ने अपने ही जिगरी दोस्त हुसैन की बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस जांच में सामने आया कि खुदुस ने पहले हुसैन को चाकू से 20 बार गोदा फिर उसकी गर्दन काटी और उसे रजाई में लपेटकर जिंदा जला दिया।

रजाई में आग लगने से मौत समझ रही थी पुलिस

29 सितंबर की सुबह 8:32 बजे सनलाइट कॉलोनी थाना पुलिस को एक पीसीआर कॉल मिली, जिसमें सूचना दी गई कि महारानी बाग अंडरपास में एक जली हुई लाश पड़ी है। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों को एक गद्दे पर 25 वर्षीय युवक का अधजला शव मिला, जिसकी पहचान हुसैन के रूप में हुई। शुरुआत में पुलिस को लगा कि रजाई में धूम्रपान करते वक्त आग लग गई होगी, जिससे हुसैन की जान गई।

Ujjain News: महाकाल की नगरी में हुई चौंकाने वाली घटना, जाने क्या है पूरा मामला

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुला हत्या का राज

आठ नवंबर को पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आने पर पुलिस को पता चला कि हुसैन की हत्या की गई है। रिपोर्ट के आधार पर दक्षिण-पूर्व जिला पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें बनाई। नारकोटिक्स यूनिट की टीम ने कुछ ही घंटों में न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी निवासी खुदुस को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में खुदुस ने हत्या की बात कबूल की और बताया कि चोरी के पैसों के बंटवारे को लेकर हुसैन से विवाद हुआ था। दोनों दोस्त चोरी की घटनाओं में शामिल रहते थे, और छह हजार रुपये की रकम का बंटवारा उनके झगड़े की वजह बना।

आरोपी के खिलाफ पहले से दर्ज हैं कई मामले

जांच के दौरान सामने आया कि खुदुस पर पहले से ही चार आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस उपायुक्त रवि कुमार सिंह ने हत्या और शव को जलाने की घटना की पुष्टि की है। इस हत्याकांड ने दोस्ती और अपराध की सच्चाई को उजागर कर दिया, जिसमें मामूली पैसों के विवाद ने एक दोस्त को जल्लाद बना दिया।

छठ के बाद वापसी के लिए भी यात्रियों को आराम! चलेंगी 25 खास ट्रेनें

 

 

 

Tags:

Crime In DelhiDelhi NCR News in HindiDelhi PoliceIndia newsindia news hindiLatest Delhi NCR NewsMurder

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT