होम / दिल्ली / Delhi News: बस मार्शलों की बहाली पर आतिशी ने जताई खुशी, बीजेपी को जमकर लपेटा

Delhi News: बस मार्शलों की बहाली पर आतिशी ने जताई खुशी, बीजेपी को जमकर लपेटा

BY: Ashish kumar Rai • LAST UPDATED : October 24, 2024, 10:45 pm IST
ADVERTISEMENT
Delhi News: बस मार्शलों की बहाली पर आतिशी ने जताई खुशी, बीजेपी को जमकर लपेटा

India News Delhi (इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली सरकार ने प्रदूषण नियंत्रण के लिए नियुक्त बस मार्शलों और सिविल डिफेंस वालंटियर्स को अपनी जीत बताया है। मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि भाजपा ने उन्हें नौकरी से निकाल दिया था। अरविंद केजरीवाल के प्रयासों के बाद दिल्ली सरकार ने उन्हें फिर से नौकरी पर रख लिया।

दिल्ली सचिवालय में गुरुवार को मुख्यमंत्री आतिशी के साथ सिविल डिफेंस वालंटियर्स की बैठक के बाद मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली महिला आयोग, दिल्ली परिवहन विभाग, दिल्ली सरकार के अस्पतालों और अन्य जगहों पर काम करने वाले हजारों संविदा कर्मचारियों को भाजपा के इशारे पर नौकरी से निकाल दिया गया। उन्हें नौकरी से निकालते समय केंद्र सरकार ने यह नहीं सोचा कि वे अपना घर कैसे चलाएंगे।

Dholpur News: 8 साल मासूम के साथ दुष्कर्म मामले में कोर्ट का फैसला, आरोपी को 10 साल की सजा

बस मार्शलों के आगे झुकना ही पड़ा

ये सभी प्रदर्शन कर रहे थे। आम आदमी पार्टी के विधायकों और मंत्रियों ने इनका साथ दिया। प्रदर्शन के दौरान एक महिला बस मार्शल के साथ मारपीट की गई। भाजपा नेताओं ने उन पर केस दर्ज करवा दिया। लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी। उनके संघर्ष की वजह से ही दिल्ली सरकार उन्हें बहाल करवाने में सफल हुई। बस मार्शलों के संघर्ष के आगे केंद्र सरकार को झुकना पड़ा।

मंत्री ने कहा कि आज डेमोक्रेसी की जीत हुई है और इसकी ताकत के आगे केंद्र सरकार हार गई है। उन्होंने कहा कि अब ये कर्मचारी प्रदूषण की समस्या से निपटने, खुले में कूड़ा जलाने से रोकने, इमारतों के निर्माण कार्यों की निगरानी करने, कूड़े के पहाड़ों में जानबूझकर आग लगाने की शरारतों पर नजर रखने और अन्य कार्यों में मदद करेंगे। इनकी नियुक्ति अगले 4 महीने के लिए की जाएगी। इस दौरान इन सभी सिविल डिफेंस वालंटियर को बस मार्शल के तौर पर बहाल करने का भी प्रयास किया जाएगा।

केजरीवाल ने निभाया अपना वादा

सीएम ने मार्शलों से मुलाकात की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की। उन्होंने लिखा कि केजरीवाल ने एक बार फिर अपना वादा निभाया है, दिल्ली सरकार भाजपा द्वारा निकाले गए बस मार्शलों और सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स को फिर से नौकरी पर रख रही है। आने वाले 4 महीनों में उन्हें प्रदूषण नियंत्रण से जुड़े कामों में लगाया जाएगा। सभी बस मार्शलों को बधाई। उनसे यह भी वादा किया जाता है कि 4 महीने बाद भी उन्हें स्थायी रोजगार देने का रास्ता निकाला जाएगा।

NIA को मिली बड़ी सफलता, दिल्ली एयरपोर्ट से खालिस्तानी आतंकी गिरफ्तार; अर्शदीप सिंह डाला का है करीबी

Tags:

Atishi MarlenaBharatiya Janata PartyDelhi Chief MinisterDelhi NCR Hindi SamacharDelhi NCR News in Hindidelhi news todayIndia News DelhiLatest Delhi NCR News in Hindi

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT