India News (इंडिया न्यूज), Delhi News: क्राइम ब्रांच की टीम शुक्रवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पहुंची। आप विधायकों को खरीदने की कोशिश से जुड़े मामले में क्राइम ब्रांच की टीम सीएम केजरीवाल के घर गई थी। हालांकि, अरविंद केजरीवाल के घर पर न मिलने पर वह वापस लौट आईं।

आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार को गिराने की साजिश चल रही है। बीजेपी आम आदमी पार्टी के 7 विधायकों के संपर्क में है और 25 करोड़ रुपये देने की बात भी कर रही है। यह आरोप दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर लगाया है।

बीजेपी ने मांगा सबूत

इसके बाद बीजेपी ने दिल्ली पुलिस में इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी। मंगलवार को प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के नेतृत्व में बीजेपी के अन्य पदाधिकारी, सांसद और विधायक दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा से मिले और लिखित शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने मुख्यमंत्री के साथ-साथ दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी, विधायक दुर्गेश पाठक और दिलीप पांडे पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है और कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस ने बताया कि इस संबंध में जानकारी देने के लिए पुलिस टीम शनिवार को दोबारा मुख्यमंत्री आवास जायेगी। वहीं आम आदमी पार्टी का कहना है कि पुलिस टीम आई थी, सीएम ऑफिस का स्टाफ नोटिस लेने के लिए तैयार था, लेकिन पुलिस बिना नोटिस दिए लौट गई।

Also Read: