India News (इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली सरकार ने विधायक निधि में बड़ी बढ़ोतरी कर विधायकों को बड़ा तोहफा दिया है। दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने विधायक निधि को 4 करोड़ से बढ़ाकर 7 करोड़ रुपये कर दिया है। दिल्ली विधानसभा के शीतकालीन सत्र की शुरुआत से पहले मंत्री सौरभ भारद्वाज ने विधायक फंड बढ़ाने को लेकर जानकारी साझा की है।
विधायक निधि 4 करोड़ से बढ़ाकर 7 करोड़ की गई
सरकार के फैसले की जानकारी देते हुए सौरभ भारद्वाज ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के प्रत्येक विधायक के लिए विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास (एमएलएएलएडी) निधि को 4 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 7 करोड़ रुपये कर दिया गया है। मैं सदन के माध्यम से मुख्यमंत्री को धन्यवाद दूंगा कि विधायक निधि को 4 करोड़ से बढ़ाकर 7 करोड़ रुपये कर दिया गया है। बजट 2023-24 के संशोधित अनुमान में 100 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। शेष राशि अगले वित्तीय वर्ष के बजट में आवंटित की जायेगी।
विधायकों को विकास के लिए 7 करोड़ रुपये मिलेंगे
दरअसल, विधायक निधि का आवंटन विधानसभा क्षेत्रों के विकास के लिए किया जाता है। जिससे विधायक अपने क्षेत्र में विकास कार्य करा सकेंगे। इससे पहले, दिल्ली के विधायकों को अपने निर्वाचन क्षेत्र में विकास कार्य करने के लिए एक वर्ष में 4 करोड़ रुपये मिलते थे। अब वह रकम बढ़ाकर 7 करोड़ रुपये कर दी गई है।
यह भी पढ़ेंः-
- India Maldives Relation: भारत को मालदीव का एक और बड़ा झटका, सैनिक मामले के बाद अब तोड़ा यह समझौता
- India News Manch 2023: इन मसहूर हस्तियों के साथ समाप्त हुआ इंडिया न्यूज़ मंच, जानें कार्यक्रम में क्या रहा खास