संबंधित खबरें
Ayushman Yojana: 'क्या भ्रष्टाचार के लिए दिल्ली में…' AAP ने केंद्र पर कसा तंज
Delhi Election 2025: चुनाव से पहले बढ़ रही AAP में हलचल! BJP नेता रमेश पहलवान आज होंगे पार्टी में शामिल
Delhi Election 2025: मनीष सिसोदिया का बड़ा दावा! 'केजरीवाल पर भरोसा…किसी और की जरूरत नहीं'
Delhi News: सड़क खोदने की अब नहीं पड़ेगी जरुरत! आईओटी तकनीक से पाइपलाइन लीकेज की समस्या होगी खत्म
Delhi Elections 2025: दिल्ली में महिला सम्मान योजना पर घिरी AAP! BJP ने पूछे कुछ सवाल
Delhi Election 2025: 'सरकार बनी तो..' चुनावी माहौल के बीच BJP का किसानों के लिए बड़ा दावा
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Police: दिल्ली पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में अंतरजिला चेन स्नैचिंग, पर्स चोरी, मोबाइल स्नेचिंग और वाहन चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। जानकारी के मुताबिक, बिंदापुर पुलिस ने इस गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से चोरी की आठ मोटरसाइकिलें, सात मोबाइल फोन और 5.6 ग्राम पिघला हुआ सोना बरामद किया।
Chhattisgarh News: जगरगुंडा इलाके में सुरक्षाबलों ने की बड़ी सफलता हासिल , 7 नक्सलियों को किया ढ़ेर
बताया गया है कि, गिरफ्तार मुख्य आरोपी विशाल उर्फ घोड़ेवाला, ‘विक्की टक्कर’ गैंग का सक्रिय सदस्य है। ऐसे में, पुलिस ने क्षेत्र में अपराध स्थलों की जांच की और सीसीटीवी फुटेज के साथ मुखबिरों की मदद से आरोपियों पर नजर रखी। जानकारी के अनुसार, 8 दिसंबर की रात मुखबिर से सूचना मिलने के बाद पुलिस ने जाल बिछाया और बिंदापुर की गली नंबर 5 से विशाल और विशाल चौहान को गिरफ्तार किया।
4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा, कड़ी पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे चोरी की मोटरसाइकिलों का इस्तेमाल स्नैचिंग के लिए करते थे और कुछ दिनों बाद इन्हें सुनसान जगहों पर छोड़ देते थे। अनुमान लगाया जा रहा है आरोपियों का बड़ा नेटवर्क है, जिसकी छापेमारी के लिए पुलिस अलर्ट है। ऐसे में आरोपियों ने बताया, चोरी की चेन को वे धर्मेश वर्मा नाम के सुनार को बेचते थे। पुलिस ने धर्मेश को भी गिरफ्तार कर उसके पास से 5.6 ग्राम पिघला हुआ सोना बरामद किया।
जानकारी के मुताबिक, आरोपी पंकज कुमार (23) और राहुल कुमार उर्फ कबूतर (19) को भी गिरफ्तार किया गया। उनकी निशानदेही पर चार और मोटरसाइकिलें, सात मोबाइल फोन और 4,900 रुपये नकद बरामद किए गए। दूसरी तरफ, पुलिस ने इस ऑपरेशन में चेन स्नेचिंग, पर्स चोरी और वाहन चोरी के 21 मामलों का खुलासा किया है। यह कार्रवाई डीसीपी के निर्देश पर बिंदापुर पुलिस स्टेशन के एसएचओ राजेश मलिक और एसीपी ईशान भारद्वाज के नेतृत्व में एसआई नवीन और अन्य पुलिसकर्मियों की टीम ने की।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.