इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली : दिल्ली के 76 वर्षीय रामकिशोर अग्रवाल की हत्या की गुत्थी सुलझ गई है। रामकिशोर की हत्या दो नाबालिगों ने की। नाबालिग घर में चोरी की नीयत से आए थे। पुलिस की पूछताछ में और भी जानकारी मिली है। एक मई को दिल्ली के बेहद पॉश इलाके सिविल लाइन्स में 76 वर्षीय रामकिशोर की हत्या कर दी गई थी। पकड़े गए आरोपियों में से एक आरोपी पीड़ित के घर में काम भी कर चुका है। आरोपियों के पास से पुलिस को 11 लाख रुपए कैश और अन्य कीमती सामान मिला है।
कातिलों को पकड़ने के लिए पुलिस ने सीसीटीवी का सहारा लिया। आरोपियों तक पहुंचने के लिए पुलिस ने 500 सीसीटीवी खंगाले। वहीं पुलिस ने सीसीटीवी जांच के दौरान पाया कि कत्ल से पहले वाली रात दो युवक उस एरिया में आते नजर आए लेकिन वापस जाते नहीं दिखे। जांच के बाद पुलिस को पता चला कि एक दिन पहले ही आरोपियों ने बाइक को कहीं छिपा दिया था और रात में पैदल ही वापस चले गए। अगले दिन दोनों रिक्शा पर आए और वारदात की जगह पर पहुंच गए। जहां दोनों ने प्लान के मुताबिक रामकिशोर के घर में घुसकर वारदात को अंजाम दिया।
आरोपियों ने लूट और कत्ल के दौरान जिस बाइक का इस्तेमाल किया वो चोरी की निकली। बाइक वारदात से दो दिन पहले वजीराबाद इलाके से चोरी की गई थी। पुलिस पूछताछ में एक आरोपी ने बताया कि वह रामकिशोर अग्रवाल के घर साफ सफाई का काम करते था। आरोपी ने बताया कि उसने रामकिशोर के घर डेढ़ साल पहले साफ सफाई का काम किया था। आरोपी ने बताया कि उसके पिता यहां गाड़ी चलाते थे।
उस समय भी नाबालिग पर चोरी का आरोप लगा था। आरोपियों ने लूट हुई रकम में से 25 हजार रुपए खर्च कर लिए। उन रुपयों से आरोपियों ने एक स्मार्ट फोन खरीदा, कमरे का किराया भरा और हाथ पर टैटू बनवाया। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की उम्र का आंकलन किया जा रहा है।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
यह भी पढ़ें : मान सरकार में कॉपोर्रेट नहीं, आम लोग बनाएंगे बजट, जनता से मांगे सुझाव
यह भी पढ़ें : विदेशी निवेश में देश के पांच अव्वल राज्यों में होगा यूपी, योगी सरकार ने बनाया रोडमैप, जानें अब कौन से स्थान पर है?
वीडियो सामने आने के बाद इलाके के स्थानीय निवासियों और ग्राहकों में काफी गुस्सा देखा…
India News(इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में चुनाव को लेकर क्षेत्र की प्रमुख पार्टियों ने तैयार…
India News(इंडिया न्यूज),UP Crime: यूपी के मथुरा में 10वीं में पढ़ने वाले नाबालिग ने फांसी…
Navjot Singh Sidhu's Health Adviced to Cancer Patient: सिद्धू ने जोर दिया कि कैंसर से लड़ाई…
इजराइल ने ईरान समर्थित सशस्त्र समूह हिजबुल्लाह के खिलाफ अपने गहन सैन्य अभियान को आगे…
India News MP (इंडिया न्यूज) Indore News: शहर के मल्हारगंज थाना क्षेत्र में मुख्यमंत्री कन्यादान…