होम / दिल्ली / दिल्ली पुलिस में तबादलों से मचा हड़कंप, एक सप्ताह में बदल दिए गए कई SHO, जानें वजह

दिल्ली पुलिस में तबादलों से मचा हड़कंप, एक सप्ताह में बदल दिए गए कई SHO, जानें वजह

BY: Pratibha Pathak • LAST UPDATED : January 7, 2025, 8:50 am IST
ADVERTISEMENT
दिल्ली पुलिस में तबादलों से मचा हड़कंप, एक सप्ताह में बदल दिए गए कई SHO, जानें वजह

दिल्ली पुलिस में तबादलों से मचा हड़कंप, एक सप्ताह में बदल दिए गए कई SHO, जानें वजह

India News (इंडिया न्यूज),Delhi Police Transfer: दिल्ली पुलिस में हाल के दिनों में हुए थानाध्यक्षों के तबादले महकमे में चर्चा का विषय बन गए हैं। कई थानाध्यक्षों को उनका कार्यकाल पूरा होने से पहले ही हटा दिया गया है। तुगलक रोड और वसंत कुंज नॉर्थ जैसे महत्वपूर्ण थानों के थानाध्यक्ष तो महज तीन दिनों के भीतर बदल दिए गए। इस तरह के अचानक तबादलों के कारण पुलिस विभाग में बेचैनी का माहौल है।

कामकाज का मूल्यांकन या प्रशासनिक निर्णय?

सूत्रों के अनुसार, हालिया तबादलों में मयूर विहार, किशनगढ़ और सिविल लाइंस थानों के थानाध्यक्षों को भी उनके पद से हटाया गया है। तुगलक रोड थाना, जिसे दिल्ली का सबसे महत्वपूर्ण थाना माना जाता है, वहां एक सप्ताह में तीन थानाध्यक्ष बदले गए। प्रदीप कुमार को हटाकर पहले राजेश कुमार को जिम्मेदारी दी गई। इसके बाद खालिद हुसैन को नियुक्त किया गया, लेकिन उन्हें भी हटा दिया गया और दोबारा राजेश कुमार को थानाध्यक्ष बना दिया गया।

HMPV वायरस को लेकर राजस्थान की सरकार हुई अलर्ट, स्वास्थ्य मंत्री ने मेडिकल ऑफिसर्स को दिए ये निर्देश

अचानक तबादलों के पीछे की वजहें बनीं पहेली

मयूर विहार में अफसर रजा नकवी को एक महीने बाद ही हटाकर राजेश शुक्ला को थानाध्यक्ष बनाया गया। सीमापुरी थाने में 11 महीने में चार थानाध्यक्ष बदले गए। इसी तरह नई दिल्ली जिले के मंदिर मार्ग, तिलक मार्ग और कनॉट प्लेस थानों के थानाध्यक्ष भी एक साल से कम समय में बदल दिए गए।

प्रशासनिक फैसलों पर उठ रहे सवाल

पुलिसकर्मियों का कहना है कि अगर कामकाज के आधार पर ये निर्णय लिए गए, तो चंद हफ्तों या महीनों में क्या आकलन किया गया? विभाग की ओर से इन तबादलों पर कोई भी आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है, लेकिन इतना साफ है कि इस तरह के फैसलों ने विभाग के भीतर असमंजस और असंतोष की स्थिति पैदा कर दी है।

दिल्ली चुनाव की तारीख का आज हो सकता है ऐलान, 2020 में ऐसे रहे थे चुनावी नतीजे

Tags:

Delhi Police Transfer

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT