संबंधित खबरें
सत्येंद्र जैन की याचिका पर दिल्ली कोर्ट में हुई सुनवाई, बांसुरी स्वराज को भेजा नोटिस
Nirbhaya Case: 12 साल पहले निर्भय केस से कांप उठी थी दिल्लीवासियों की रूह, मां बोलीं- आज भी बेटियां सुरक्षित नहीं
महिला सम्मान योजना पर सपा प्रमुख का बड़ा बयान, एक मंच पर आए अखिलेश यादव और अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल को टक्कर देंगे दो पूर्व CM के बेटे, कौन भेदेगा किला?
Delhi Pollution: बढ़ते प्रदूषण के कारण दिल्ली-NCR में GRAP-3 लागू! इन गतिविधियों पर रोक जारी
CM आतिशी की केंद्र सरकार को चेतावनी, 'सड़कों पर उतरेंगी महिलाएं'
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Politics: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के नजदीक आते ही आम आदमी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी, और कांग्रेस के बीच बयानबाजी तेज हो गई है। जानकारी के मुताबिक, आम आदमी पार्टी की मुख्य प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने BJP और कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए कहा कि “AAP काम की राजनीति करती है, जबकि BJP सिर्फ आरोप लगाने में व्यस्त रहती है।”
जानकारी के मुताबिक, रविवार को आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों की सूची जारी की। इसके साथ-साथ BJP और कांग्रेस ने AAP पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि उनकी सूची में अधिकतर नेता विपक्षी दलों से आए हुए हैं। बताया गया है कि, प्रियंका कक्कड़ ने इन आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व और उनकी योजनाओं से प्रभावित होकर ही दूसरे दलों के नेता आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं। ऐसे में, उन्होंने कहा, “हमारे पास विजन है, और जनता के लिए काम करने का इरादा है। BJP और कांग्रेस के पास ना विजन है और ना ही जनता के लिए कोई ठोस योजना।”
इस मुद्दे पर प्रियंका कक्कड़ ने AAP सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में मुफ्त बिजली, पानी, बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं, सरकारी स्कूलों की बेहतरी और महिलाओं को बसों में मुफ्त यात्रा जैसी योजनाओं से जनता का विश्वास जीता है। दूसरी तरफ, प्रियंका कक्कड़ ने BJP पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह अरविंद केजरीवाल को झूठे मामलों में फंसाने की कोशिश करती रही है, लेकिन उनके इरादे कभी कामयाब नहीं हुए। उन्होंने कहा कि AAP जनता की समस्याओं का समाधान करती है, जबकि BJP केवल आरोप लगाकर राजनीति करती है।
Shahnawaz Hussain: “बिहार में उनका कोई भविष्य नहीं”, अब शाहनवाज हुसैन ने किस पर कसा जुबानी तंज
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.